मस्जिदों, फ़्लैटों पर छापे, 13 गिरफ्तार

इमेज स्रोत, Getty
ऑस्ट्रिया में पुलिस ने छापे मारकर 13 लोगों को एक चरमपंथी संगठन मे शामिल होने के शक़ में गिरफ्तार किया है.
ऑस्ट्रिया के मीडिया मे छपी रिपोर्टों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 500 पुलिस अधिकारियों ने एक व्यापक अभियान शुरु किया था.
अभियान के तहत विएना, लिंज़ और ग्राज़ इलाक़ों में मस्जिदों, फ्लैटों और प्रार्थना घरों में छापे मारे गए.
ऑस्ट्रिया के सरकारी अभियोजन पक्ष के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को मारे गए छापों में 16 लोगों से पूछताछ की गई है.

इमेज स्रोत,
जिन 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन पर शक है कि वो एक चरमपंथी संगठन के सदस्य हैं.
स्थानीय मीडिया के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में बोस्निया के एक उपदेशक भी हैं जो कि इस मामले में मुख्य संदिग्ध हैं.
रिपोर्टों के अनुसार इन छापों में प्रचार सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, नकदी और और अन्य सामान भी मिला है.
पिछले कुछ महीनों में ऑस्ट्रिया के अधिकारियों का आरोप है कि कम से कम 150 लोग इराक और सीरिया गए हैं जहां वो चरमपंथी संगठनों में शामिल होकर लड़ाई कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












