ड्रैगनों से भरा आसमान!

केपटाउन में सतरंगी पतंगों के साथ मना अन्तरराष्ट्रीय पतंगबाज़ी उत्सव.

ड्रैगन पतंग, केप टाउन, अन्तर्राष्ट्रीय पतंगबाज़ी उत्सव
इमेज कैप्शन, शनिवार को केपटाउन का सबसे बड़ा पारिवारिक आयोजन 20वां केपटाउन अंतर्राष्ट्रीय पतंगबाज़ी उत्सव शुरू हुआ. इसमें दुनिया भर से पतंगबाज़ी के शौक़ीन शामिल होते हैं.
ड्रैगन पतंग, केप टाउन, अन्तर्राष्ट्रीय पतंगबाज़ी उत्सव
इमेज कैप्शन, इस सालाना उत्सव का आयोजन एक ग़ैर-सरकारी संस्था केप मेंटल हेल्थ करती है. यह संस्था दिमाग़ी बीमारियों से ग्रस्त बच्चों-बड़ों को मुफ़्त मदद उपलब्ध करवाती है.
ड्रैगन पतंग, केप टाउन, अन्तर्राष्ट्रीय पतंगबाज़ी उत्सव
इमेज कैप्शन, यह पंतगोत्सव मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने और धन जुटाने का भी बड़ा मंच है.
ड्रैगन पतंग, केप टाउन, अन्तर्राष्ट्रीय पतंगबाज़ी उत्सव
इमेज कैप्शन, एक और दो नवंबर को होने वाले इस दो दिवसीय आयोजन में शामिल होने रोज़ करीब 10,000 लोग पहुंचते हैं.
ड्रैगन पतंग, केप टाउन, अन्तर्राष्ट्रीय पतंगबाज़ी उत्सव
इमेज कैप्शन, जर्मनी और न्यूज़ीलैंड के पतंगबाज़ों ने कुछ अनूठी पतंगें पेश कीं. इनमें से एक हॉलीवुड की फ़िल्म 'हाउ टू ट्रेंड युअर ड्रैगन' का किरदार टूथ फ़ेरी ड्रैगन जैसी पतंग भी थी.
ड्रैगन पतंग, केप टाउन, अन्तर्राष्ट्रीय पतंगबाज़ी उत्सव
इमेज कैप्शन, अफ़्रीका के इस सबसे बड़े पतंगोत्सव की शाम केपटाउन का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर गया था.
ड्रैगन पतंग, केप टाउन, अन्तर्राष्ट्रीय पतंगबाज़ी उत्सव
इमेज कैप्शन, केपटाउन के म्यूज़ेनबर्ग में क़रीब 20 हज़ार लोग यूरोप, अफ़्रीका, एशिया से आए पतंगबाज़ों की कलाकारी का आनंद लेंगे.