यहूदियों के ख़िलाफ़ हिंसा सहन नहीं: मैर्केल

मर्केल, जर्मन चांसलर

इमेज स्रोत, AP

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने जर्मनी में बढ़ रही यहूदी विरोधी विचारधारा की कड़े शब्दों में निंदा की है.

बर्लिन में एक रैली में उन्होंने कहा कि जर्मनी में यहूदियों के ख़िलाफ़ हिंसा पूरे समाज के ऊपर हमला है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इसराइल की आलोचना का इस्तेमाल यहूदी विरोधी विचारधारा के रूप में नहीं होना चाहिए.

यह रैली बर्लिन में दूसरे विश्वयुद्ध शुरू होने के 75 साल पूरे होने के मौक़े पर हुई. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाज़ी जर्मनी में क़रीब 60 लाख यहूदियों की हत्या कर दी गई थी.

ग़ज़ा संघर्ष के बाद जर्मनी में यहूदी विरोधी विचारधारा को बढ़ावा मिला है.

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में ब्रैंडनबुर्ग गेट पर होने वाली रैली में "यहूदियों से नफ़रत- फिर नहीं" जैसे नारे लग रहे थे.

ग़ज़ा

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, ग़ज़ा संघर्ष के बाद जर्मनी में यहूदी विरोधी विचारधारा को बढ़ावा मिला है.
इसराइल के समर्थन में नारे लगाते लोग.

इमेज स्रोत, AP

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>