यूक्रेन के पूर्वी शहर में भीषण लड़ाई

इमेज स्रोत, EPA

यूक्रेन सरकार का कहना है कि उसने पूर्वी शहर दोनेत्स्क में हवाई अड्डे पर विद्रोहियों के एक हमले को नाकाम कर दिया है.

शनिवार को सरकारी नियंत्रण वाले इलाक़े से लगातार गोलीबारी की आवाज़ें आती रहीं, जबकि बाक़ी शहर पर विद्रोहियों का नियंत्रण है.

संवाददाताओं का कहना है कि ताज़ा लड़ाई यूक्रेन और विद्रोहियों के बीच पांच सितंबर के संघर्ष विराम के लिए बड़ी चुनौती है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हवाई अड्डे के आसपास इलाक़े में तोप से गोले दागे जाने जैसी आवाज़ें सुनाई दीं है, लेकिन रॉकेट भी इस्तेमाल किए गए हैं.

पश्चिमी जगत का आरोप है कि रूस यूक्रेन के विद्रोहियों की मदद कर रहा है जबकि रूस इससे इनकार करता है.

शनिवार को ही यूक्रेन ने कहा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पु्तिन दोबारा सोवियत संघ बनाना चाहते हैं और उनका इरादा यूक्रेन के अस्तित्व को ख़त्म करना है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>