अमरीका में काले युवक की मौत पर प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty
अमरीका में एक काले व्यक्ति की पुलिस के हाथों मौत के विरोध में सैकड़ों लोगों ने न्यूयॉर्क के स्टेटन आइलैंड में शांतिपूर्ण जुलूस निकाला.
43 साल के एरिक गार्नर की पिछले महीने उस समय मौत हो गई थी जब पुलिस उन्हें कथित तौर पर अवैध सिगरेट बेचने के आरोप में उन्हें गिरफ़्तार कर रही थी.
आरोप है कि पुलिस ने उन्हें क़ाबू में करने के लिए गर्दन के बल पकड़ा जिसमें उनकी मौत हो गई.
जुलूस की अगुवाई ईसाई धर्मगुरू अल शार्पटन और गार्नर के रिश्तेदारों ने की.
मिसौरी प्रांत में इसी नौ अगस्त को पुलिस ने 18 साल के निहत्थे ब्राउन को उस समय गोली मार दी थी जब चश्मदीदों के अनुसार वह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करना चाह रहे थे.
इसके बाद मिसौरी प्रांत के फ़र्ग्युसन इलाक़े में प्रदर्शनों का दौर चला था.
माहौल
सेंट लुई इलाक़े में तनाव और आगज़नी का माहौल बन गया था.
यहां प्रदर्शन उग्र होने से नेशनल गार्ड्स की तैनाती की गई थी लेकिन अब उनकी वापसी शुरू हो गई है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह घोषणा की है कि राज्य और स्थानीय पुलिस को दिए गए हथियारों की समीक्षा की जाएगी.
दरअसल फ़र्ग्युसन इलाक़े में चल रहे प्रदर्शन के ख़िलाफ़ जिस तरीक़े से इन हथियारों का इस्तेमाल हुआ, उसकी काफ़ी आलोचना हो रही है.
<italic><bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं.)</bold></italic>












