रूस में तीन साल और रह सकेंगे स्नोडेन

इमेज स्रोत, AFP
एडवर्ड स्नोडेन को तीन और सालों तक रूस में रहने की अनुमति मिल गई है.
स्नोडेन ने 2013 में अमरीका की राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के जासूसी कार्यक्रम के बारे में जानकारियाँ सार्वजनिक कर दीं थी.
अमरीका के भगोड़े स्नोडेन को रूस ने एक साल के लिए पनाह दी थी.
उनकी वकील एनातोली कुचेरेना ने बताया, "एडवर्ड स्नोडेन को तीन साल के लिए निवास परमिट दिया गया है. अब वे रूस में खुलकर घूम सकेंगे और विदेश यात्राएं कर सकेंगे."
अमरीका ने उन पर सरकारी संपत्ति की चोरी और ख़ुफ़िया जानकारियाँ लीक करने के मामले दर्ज किए हैं.
31 जुलाई को उनकी रूस में रहने की अनुमति समाप्त हो गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








