क्या है अमरीका में घूम रही 'भूतनी' का रहस्य?

इन दिनों अमरीका में एक रहस्यमयी महिला सुर्ख़ियों में है. काली चादर में लिपटी ये महिला पूरे देश में पैदल घूम रही है.
कुछ स्थानीय लोग इसे भूतनी कहते हैं तो कुछ और उसे 'पैग़म्बर' बुलाते हैं. इस महिला की असली पहचान कुछ भी हो लेकिन इसने अमरीकियों को पूरी तरह वशीभूत कर रखा है.
सोशल मीडिया पर महिला को 'वूमन इन ब्लैक' यानी 'काले लिबास में महिला' बुलाया जा रहा है और इसके काफ़ी फ़ॉलोअर्स बन गए हैं.
<link type="page"><caption> रहस्यमयी अमरीकी महिला का वीडियो</caption><url href="http://www.bbc.com/news/magazine-28578570" platform="highweb"/></link>
लोगों की इस महिला में दिलचस्पी कितनी है, इसका अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इससे जुड़े एक फ़ेसबुक पेज पर लगभग 60 हज़ार फ़ॉलोअर्स जमा हो चुके हैं.
कहा जा रहा है कि महिला अब तक एक हज़ार मील से ज़्यादा का रास्ता तय कर चुकी है.
तो आख़िर 'वूमन इन ब्लैक' की असली पहचान क्या है और क्यों वो अलाबामा से वर्जीनिया तक घूम रही है?
इस राज़ को जानने और काले लिबास में लिपटी इस महिला से मिलने के लिए बीबीसी ट्रेंडिंग जा पहुंचा पश्चिम वर्जीनिया. बीबीसी ट्रेंडिंग ने आख़िर क्या पाया वहां, जानने के लिए इस लिंक के ज़रिए देखिए रहस्यमयी महिला का वीडियो-
<link type="page"><caption> रहस्यमयी अमरीकी महिला का वीडियो</caption><url href="http://www.bbc.com/news/magazine-28578570" platform="highweb"/></link>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












