ईरान: अमरीकी पत्रकार हिरासत में

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी अख़बार वॉशिगटन पोस्ट ने कहा है कि उनके एक संवाददाता और उनकी पत्नी को ईरान में हिरासत में ले लिया गया है.
अख़बार के मुताबिक़ ईरानी-अमरीकी नागरिक 38 साल के जैशन रेज़ियान और उनकी ईरानी पत्नी येगानेह सालेही को मंगलवार शाम हिरासत में लिया गया.
वॉशिंगटन पोस्ट के विदेश मामलों के संपादक डगलस जेहल ने कहा,'' हम इस ख़बर से काफ़ी परेशान हैं और हम जैशन, येगानेह और दो अन्य लोग जिन्हें हिरासत में लिया गया है, उनकी कुशलता को लेकर चिंतित हैं.''
जैशन रेज़ियान अख़बार के ईरान संवाददाता के रूप में 2012 से काम कर रहे हैं. उनकी पत्नी सालेही संयुक्त अरब अमिरात के अंग्रेज़ी अख़बार 'द नेशनल' की संवाददाता हैं.
मीडिया की मुश्किल
दो फ़्रीलांस फ़ोटोग्राफ़रों को भी हिरासत में लिया गया है. दोनोंअमरीकीनागरिक हैं.
बीबीसी समते पश्चिमी देशों के मीडिया संगठनों को ईरान में काम करने में काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है. पत्रकारों को अक्सर हिरासत में लिया जाता है या उनकी निगरानी की जाती है.
पश्चिमी देशों के संगठनों के लिए काम करने वाले पत्रकारों को कई बार ईरान के अधिकारी हिरासत में ले लेते हैं या अन्य तरीक़े से परेशान करते हैं. दोहरी नागरिकता वाले अमरीकी ख़ासतौर पर उनके निशाने पर होते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












