इसराइली हमले में 13 मारे गए, 200 घायल

इमेज स्रोत, epa

ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र द्वारा चलाए जा रहे एक स्कूल पर गिरे इसराइली बम की वजह से कम से कम 13 लोग मारे गए हैं और 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है.

बेत हानून में स्थित इस इमारत में सैकड़ों फ़लस्तीनी मौजूद थे.

पिछले 16 दिन में ये चौथी बार है जब हमास चरमपंथियों के ख़िलाफ़ इसराइल की सैन्य कार्रवाई में संयुक्त राष्ट्र की किसी इमारत पर हमला हुआ है.

इसराइली टैंकों और लड़ाकू विमानों की तरफ़ से ग़ज़ा पट्टी पर लगातार हमले जारी है.

इन हमलों में सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और हज़ारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.

इमेज स्रोत, afp

संयुक्त राष्ट्र का कहना एक लाख से ज्यादा विस्थापित फ़लस्तीनियों ने उसके परिसरों में शरण ली हुई है.

इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने इससे पहले फ़लस्तीनियों की मौत पर खेद व्यक्त करते हुए इसके लिए हमास को ज़िम्मेदार बताया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>