पाकिस्तान: तालिबान के ख़िलाफ़ ज़मीन पर फ़ौजी हमला

पाकिस्तान, सेना

इमेज स्रोत, Reuters

वायुसेना से हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी वज़ीरिस्तान में तहरीर-ए-तालिबान पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ज़मीनी कार्रवाई शुरू की है.

पाकिस्तानी सेना के अनुसार ताज़ा कार्रवाई मीरानशाह शहर के आसपास से शुरू हुई थी. यह इलाक़ा अफ़ग़ानिस्तान सीमा से सटे क़बायली इलाक़े में है.

इस कार्रवाई से पहले पिछले कुछ हफ़्तों से तालिबान के संभावित ठिकानों पर हवाई हमले जारी थे.

सेना के दावे के मुताबिक़ इन हमलों में 370 चरमपंथी मारे गए.

उत्तरी वज़ीरिस्तान काफ़ी समय से चरमपंथियों का गढ़ रहा है. बीबीसी संवाददाताओं के मुताबिक़ इनमें से कई फ़ौजी कार्रवाई के बाद से इलाक़ा छोड़ चुके हैं.

पाकिस्तानी सेना की इस कार्रवाई को पाकिस्तानी तालिबान के ख़िलाफ़ कार्रवाई का एक नया चरण माना जा रहा है.

सेना के बयान के मुताबिक मीरानशाह इलाक़े के एक एक घर की तलाशी ली जा रही है.

पाकिस्तानी तालिबान की तरफ़ से किए गए बम धमाकों में पाकिस्तान में हज़ारों लोगों की मौत चुकी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>