इराक़: प्रधानमंत्री की नियुक्ति की मांग

अयातुल्लाह अली अल-सिस्तानी

इमेज स्रोत, AP

इराक़ के प्रमुख शिया धर्मगुरू अयातुल्लाह अली अल-सिस्तानी ने मंगलवार से पहले प्रधानमंत्री के नियुक्ति की मांग की है ताकि देश को राजनीतिक संकट से बचाया जा सके.

अयातुल्लाह सिस्तानी ने कहा कि मंगलवार को नए संसद की बैठक से पहले शीर्ष स्थान के लिए नाम पर सहमति बन जानी चाहिए.

<link type="page"><caption> इराक़ की मदद करने को ईरान तैयार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/06/140614_iraq_offer_help_iran_sr.shtml" platform="highweb"/></link>

इराक़ पर राष्ट्रीय एकता वाली सरकार के गठन के लिए देश के अंदर और बाहर से दबाव बन रहा है लेकिन राजनीतिक धड़े किसी भी निर्णय पर नहीं पहुँच पा रहे हैं.

राजनीतिक संकट

इस महीने की शुरूआत में इस्लामिक स्टेट इन इराक़ एंड सीरिया (आईएसआईएस) के सुन्नी चरमपंथियों ने इराक़ के बड़े भू-भाग पर कब्ज़ा कर लिया था.

नूरी अल-मलिकी

इमेज स्रोत, AP

सिस्तानी ने अपने प्रवक्ता के हवाले से शुक्रवार को दिए संदेश में कहा कि उन्होंने तमाम राजनीतिक दलों समेत वर्तमान प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी से नए स्पीकर और देश के नए राष्ट्रपति की भी नियुक्ति करने को कहा है.

इस महीने की शुरूआत में सिस्तानी ने इराक़ियों से आईएसआईएस के सुन्नी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ हथियार उठाने को कहा था.

आईएसआईएस एक चरमपंथी संगठन है जो इराक़ के शिया बहुल आबादी को काफ़िर समझते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>