ट्विटर एकाउंट पर बंट रहा डॉलर!

इमेज स्रोत, TWITTER
सैनफ्रांसिस्को में इन दिनों एक ट्विटर एकाउंट काफी लोकप्रिय हो रहा है.
इसकी वजह है कि @HiddenCash नामक ट्विटर एकाउंट को हैंडल करने वाला अज्ञात शख़्स लोगों को एक क्लू देता है और उस क्लू के जरिए बताई गई जगह पर पहुंचने वाले शख़्स को नकद रुपये मिलते हैं.
इस नायाब तरीके के जरिए @HiddenCash अब तक आम लोगों के बीच करीब पांच हज़ार डॉलर बांट चुका है. बताया गया है कि यह उदारतावश किया जा रहा है.
इसके चलते इस ट्विटर एकाउंट के मंगलवार देर शाम तक 97 हज़ार फॉलोअर थे. इसके फॉलोअर की संख्या लगातार बढ़ रही है.
हज़ारों फॉलोअर्स
ट्विटर एकाउंट @HiddenCash को हैंडल करने वाले ने पोस्ट किया है, "मीडिया और नकद राशि के अनुरोध से हम काफी ख़ुश हैं. हमें एक सप्ताह भी नहीं हुआ है."
टाइम पत्रिका ने @HiddenCash के बारे में लिखा है कि यह एकाउंट वह शख़्स चला रहा है जिसने रीयल एस्टेट से काफी पैसा कमाया है और अब लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहता है.
टाइम पत्रिका को दिए गए साक्षात्कार में अज्ञात शख़्स ने कहा कि लोगों की मदद करने का आनंद दूसरा है. हालांकि उन्होंने आम लोगों को सलाह दी कि इसे लॉटरी के टिकट जैसा नहीं समझा जाए.
अब तक ट्विट में दिए गए क्लू में सैन फ्रांसिस्को के सिलिकन वैली सिटी के सेन जोस इलाके रहे हैं. अब तक किए गए ट्विट में जिन जगहों के क्लू बताए गए उनमें पैलेस ऑफ़ फ़ाइन आर्ट्स और गोल्डन गेट ब्रिज़ शामिल रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












