चीनी जहाज़ से टकराकर वियतनामी नौका डूबी

वियतनामी कोस्ट गार्ड के एक जहाज पर पानी की बौछार करता एक चीनी जहाज

इमेज स्रोत, Reuters

दक्षिण चीन सागर के विवादास्पद जलक्षेत्र में एक चीनी जहाज से टकराकर वियतनाम की मछली पकड़ने वाली एक नौका डूब गई.

इस घटना के लिए दोनों देश एक-दूसरे को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.

ख़बरों के मुताबिक़ वियतनामी तट रक्षक बल ने कहा है कि टक्कर से पहले यह नौका क़रीब 40 चीनी जहाज़ों से घिरी हुई थी.

वहीं <link type="page"><caption> चीन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/china/2012/06/120627_china_vietnam_oil_adg.shtml" platform="highweb"/></link> की सरकारी समचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक़ <itemMeta>hindi/international/2014/05/140515_vietnam_china_tension_one_dead_sr</itemMeta> नौका 'तंग करने' के बाद चीनी जहाज से टकरा गई.

बीबीसी संवाददाता मार्टिन पैशेंस का कहना है कि सच्चाई जो भी हो, नौका के डूबने से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ना तय है, पिछले कुछ हफ़्तों के दौरान उनके बीच समुद्र में झड़पें होती रही हैं.

विवाद

दक्षिण चीन सागर

इमेज स्रोत, AFP

दक्षिण चीन सागर क्षेत्र को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद रहा है.

वितयनाम ने चीन के तेल खनन पोत हियांग शियू 981 को विवादास्पद क्षेत्र में भेजने का विरोध किया था. यह इलाक़ा <link type="page"><caption> पारासेल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/07/120708_vietnam_protests_rn.shtml" platform="highweb"/></link> द्वीप समूह के पास है और इस पर वियतनाम भी अपना हक़ जताता है.

वियतनाम से आई ख़बरों में कहा गया है कि मंगलवार की यह घटना तेल क्षेत्र से 17 नॉटिकल मील की दूरी पर हुई.

शिन्हुआ ने मंगलवार को ख़बर दी है कि वियतनाम कई बार समुद्र में तेल खनन में लगी चीनी कंपनियों के जहाज़ों को परेशान करने के उद्देश्य ऐसी नौकाएं भेजता रहा है.

एजेंसी ने कहा है कि चीन ने इन घटनाओं पर वियतनाम के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि वह परेशान और तोड़फोड़ करने वाली गतिविधियों पर रोक लगाए.

वियतनाम में चीन विरोधी प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Reuters

इस बीच वियतनामी मीडिया ने ख़बर दी है कि चीन ने सोमवार को तेलक्षेत्र के पास मिसाइल हमला करने में सक्षम नौकाएं और एक सुरंगभेदी पोत तैनात कर दिया.

स्थानीय मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़ वियतनाम के अधिकारी नौका पर हमले और विवादास्पद जलक्षेत्र को लेकर अंतरराष्ट्रीय अदालत में चीन के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं.

हाल के दिनों में चीन दक्षिण चीन सागर को लेकर काफ़ी सक्रिय हो गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>