हाईजैक अलर्ट के बाद एक यात्री हिरासत में

इमेज स्रोत, AFP
इंडोनेशिया के अधिकारियों के मुताबिक़ ऑस्ट्रेलिया से इंडोनेशिया आ रहे एक विमान में हंगामा करके हाइजैक की आशंका पैदा करने वाले यात्री को बाली हवाई अड्डे पर गिरफ़्तार कर लिया गया है.
वर्जिन ऑस्ट्रेलिया एयरलाइंस का कहना है कि एक यात्री ने बोइंग 737 विमान में हंगामा किया जिसके बाद चालक दल ने उस काबू पा लिया.
पहले ऐसी ख़बरें आ रही थी कि इस विमान को हाइजैक कर लिया गया है. इसके बाद ब्रिसबेन से आ रहे इस विमान को बाली में उतरने के साथ ही इंडोनेशिया के सैनिकों ने अपने कब्जे में ले लिया.
वर्जिन ने इस पूरे प्रकरण के लिए गलतफहमी को ज़िम्मेदार ठहराया और कहा कि यात्री नशे में था.
इंडोनेशिया में बीबीसी की करिश्मा वासवानी ने कहा कि पायलट ने हवाई अड्डे को आपात सिगनल भेजे थे जिनसे विमान को हाइजैक किए जाने की आशंका उठी थी.
गलतफहमी
वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी ने कहा, "यह हाइजैक नहीं है बल्कि गलतफहमी है."
उन्होंने कहा, "हुआ यह था कि एक यात्री नशे में था. उसने बहुत ज़्यादा शराब पी रखी थी जिससे वह आक्रामक व्यवहार कर रहा था."
इंडोनेशिया वायु सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
वर्जिन ऑस्ट्रेलिया एयरलाइंस को पहले वर्जिन ब्लू एयरलाइंस के नाम से जाना जाता था. यह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के क्लिक करें एंड्रॉइड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पेज से भी जुड़ सकते हैं)</bold>












