फ़ेसबुक ने रिझाया पत्रकारों को

इमेज स्रोत, Reuters
गुरूवार को न्यूज़ की दुनिया में क़दम रखते हुए फ़ेसबुक ने 'फ़ेसबुक न्यूज़वायर' नाम से पेज शुरू किया है.
पत्रकारों और न्यूज़रूम की सुविधा के लिए ख़ासतौर पर शुरू किए गए इस पेज पर वास्तविक समय में ऑनलाइन, घटनाओं की जानकारी, घटनास्थल से रिपोर्टिंग या किसी कहानी पर विस्तार से रिपोर्ट पढ़ी जा सकता है.
न्यूज़ कॉर्प स्वामित्व वाली स्टोरीफूल के साथ साझेदारी में शुरू किए गए फ़ेसबुक न्यूज़वायर पर सोशल नेटवर्क पर शेयर की गई कहानियां, रिपोर्ट, फ़ोटो, वीडियों, ऑडियो तथा उसपर लोगों के कमेंट को देखा व पढ़ा जा सकता है.
स्टोरीफूल और फ़ेसबुक की साझेदारी
वॉल स्ट्रीट जर्नल के मालिक न्यूज़ कॉर्परेशन ने पिछले साल दिसबर में 25 लाख डॉलर के सौदे में स्टोरीफूल को हासिल किया था.
न्यूज़ कॉर्प के अनुसार, डबलिन स्थित स्टोरीफूल अपने साझेदारों के लिए ख़बरों की ख़ोज कर, उसकी पुष्टि कर सही समय पर ताज़ा जानकारी, संबंधित वीडियों और उपयोगी सामाग्री प्रदान करने में माहिर है.
इसके साझेदारों में अख़बार भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Getty
फ़ेसबुक न्यूज़वायर पर चुनाव, विरोध प्रदशर्न या खेल जगत या अन्य ख़बरों की जानकारी सीधे घटना स्थल से मिल सकती है.
फ़ेसबुक के ग्लोबल मीडिया साझेदारी के निर्देशक एंडी मिशेल ने अपने ब्लाग पर लिखा, "ख़बरों को फ़ेसबुक पर सबसे बड़ा दर्शक मिल रहा है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था."
उन्होंने यह भी लिखा कि पत्रकार और मीडिया संगठन फ़ेसबुक का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं.
पत्रकार फ़ेसबुक का अभिन्न अंग हैं
उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, "हम आने वाले दिनों में मीडिया संगठनों और पत्रकारों के साथ हमारे संबंधों को गहरा करने के लिए उत्साहित हैं."
कैलिफोर्निया स्थित सामाजिक नेटवर्क फ़ेसबुक द्वारा ताज़ा घटनाओं की जानकारी देने और उससे साझा करने का मौका देने जैसा बड़ा कदम ट्विटर के लिए चुनौती बन सकता है.
फिलहाल ट्विटर तुरंत ही ख़बरों को साझा करने का विश्व स्तर पर सबसे बड़ा मंच है.
फ़ेसबुक न्यूज़वायर को फ़ेसबुक डॉट कॉम/फ़ेसबुकन्यूज़वायर पर देखा जा सकता है.
ट्विट्टर पर यह @एफ़बीन्यूज़वायर के नाम से मौज़ूद है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












