अमरीका ने माना उसी ने बनाया था 'क्यूबन ट्विटर'

इमेज स्रोत, AP

अमरीका में व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की है कि अमरीका की एक एजेंसी उस मेसेज सेवा के पीछे थी जिसे कथित तौर पर <link type="page"><caption> क्यूबा में</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/08/120827_cuba_elephant_aa.shtml" platform="highweb"/></link> अशांति फैलाने के लिए इस्तेमाल किया गया था.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, "इस सेवा का नाम ज़ुनज़ुनिओ था. इसे क्यूबन ट्विटर भी कहा जाता है. अपनी लोकप्रियता के चरम पर इसके 40,000 सब्सक्राइबर्स थे लेकिन इंटरनेट पर इसकी पहुंच सीमित थी."

ऐसा माना जाता है कि यह परियोजना 2009 से 2012 तक चली.

'दूसरे देशों से राउटिंग'

जे कारनेय

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, दैनिक संवाददाता संमेलन में गुरुवार को व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कारनेय ने कहा कि इस परियोजना पर अमरीकी कांग्रेस में बहस हुई थी

अमरीका ने दूसरे देशों के ज़रिए संदेशों की राउटिंग कर इस संदेश सेवा से अपने संबंधों को कथित तौर पर गुप्त रखा था.

इस मामले पर अभी तक <link type="page"><caption> क्यूबा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/07/120723_cuba_dissent_oswaldo_paya_jk.shtml" platform="highweb"/></link> की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

<link type="page"><caption> क्यूबा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/11/131103_cuba_shut_down_cinema_sp.shtml" platform="highweb"/></link> की राजधानी हवाना में मौजूद बीबीसी की साराह रेंसफोर्ड ने बतया कि क्यूबा में सूचना प्रसार की ज़रूरत महसूस की जाती है और वहाँ कोई स्वतंत्र मीडिया भी नहीं है.

मुख्य रूप से मोबाइल आधारित इस योजना के बारे में सबसे पहले जानकारी एसोसिएटेड प्रेस ने दी थी. इसे अमरीका की एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) द्वारा चलाया जा रहा था.

यह अमरीका के विदेश मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली एक एक संघीय संस्था है जो अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए काम करती है.

'कड़े नियंत्रण के साथ'

गुरुवार को व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कारनेय ने कहा कि इस परियोजना पर अमरीकी कांग्रेस में बहस हुई थी और इसे कड़े नियंत्रण के साथ पारित किया था.

उन्होंने कहा,"इस तरह की स्तिथियाँ होती हैं जहाँ ऐसी परियोजना और उसका अमरीका के साथ संबंध होना इस सेवा का प्रयोग करने वाली संस्था और बाकी जनता के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. लेकिन यह किसी तरह का गुप्त अभियान नहीं था"

अमरीका
इमेज कैप्शन, इसे अमरीका की एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) द्वारा चलाया जा रहा था

यूएसएआईडी प्रवक्ता मैट हैरिक ने बीबीसी को बताया कि एजेंसी को क्यूबा में किए गए अपने कार्यों पर गर्व है क्योंकि यह एजेंसी हर जगह लोगों को अपने अधिकारों का प्रयोग करने और उन्हें बाहरी दुनिया के साथ जुड़ने में मदद करती है.

'कम्युनिस्ट सरकार का विरोध'

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, "ज़ुनज़ुनिओ का निर्माण मौसम और खेल जैसे रोज़मर्रा के विषयों पर चर्चा के लिए लोगों को आकर्षित करने के किया गया था. इसके बाद अमरीका की सरकार ने इस सेवा पर राजनीतिक विषयों पर संदेश डालने शुरू किए थे."

इस सेवा के कार्यकारी अधिकारियों ने बिल के भुगतान के लिए स्पेन और केमन आइलैंड में कंपनियां बनाईं और ज़ुनज़ुनिओ से भेजे जाने वाले संदेशों को अमरीका के सर्वरों से दूर रखा गया.

कथित तौर पर एक असली कंपनी का भ्रम पैदा करने के लिए इस संदेश सेवा की एक वेबसाइट और फर्जी वेब विज्ञापन भी बनाया गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)