यूक्रेन संकटः 'अवैध है क्राईमिया का जनमतसंग्रह'

इमेज स्रोत, BBC World Service
यूक्रेन के अंतरिम प्रधानमंत्री ने क्राईमिया की संसद को चेतावनी देते हुए कहा है कि क्राईमिया के रूस के साथ जुड़ने पर जनमत संग्रह को सभ्य दुनिया में कोई भी मान्यता नहीं देगा.
अर्सेनी यत्सेन्यूक समेत यूक्रेन सरकार के कई अन्य नेताओं ने जनमतसंग्रह को असंवैधानिक और अवैध क़रार दिया है लेकिन रूस की संसद ने जनमत संग्रह का समर्थन किया है.
रूस के उच्च सदन के अध्यक्ष ने कहा है कि यदि क्राईमिया के लोग 16 मार्च को रूस के साथ जुड़ने के लिए मतदान करते हैं तो रूस उनकी पसंद का समर्थन करेगा.
क्राईमिया में रूस समर्थक सैनिकों की उपस्थिति को लेकर रूस और यूक्रेन के बीच तनाव है. गुरुवार को क्राईमिया की संसद ने रूस में शामिल होने के समर्थन में मतदान किया था.
यूक्रेन में तनाव को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ़ोन पर लंबी बातचीत की थी. इस टेलीफ़ोन वार्ता के बाद रूस ने बयान जारी कर कहा था कि यूक्रेन संकट को लेकर रूस और अमरीका के नज़रिए और आकलन में मतभेद है.

इमेज स्रोत, AP
पुतिन का कहना है कि यूक्रेन में तनाव के मुद्दे पर मतभेद अमरीका और रूस के संबंधों को प्रभावित नहीं करेंगे. फ़ोन वार्ता के दौरान बराक ओबामा ने व्लादिमीर पुतिन से संकट का कूटनीतिक समाधान निकालने का आह्वान किया.
इसी बीच रूस के शहर सोची में शुक्रवार को शीतकालीन पैरालंपिक खेल शुरू हो रहे हैं. यूक्रेन की टीम का कहना है कि वह खेलों में हिस्सा ले रही है.
यूक्रेन के दल के मुखिया वेलेरी सुशकेविच ने कहा, "हम खेलों में हिस्सा ले रहे हैं और अपने खिलाड़ियों को भेज रहे हैं ताकि वे हमें याद रखें, एक स्वतंत्र देश यूक्रेन को याद रखें." हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई बड़ा घटनाक्रम होता है तो यूक्रेन खेल छोड़कर वापस आ जाएगा.

इमेज स्रोत, AP
शुक्रवार को यूक्रेन के अंतरिम प्रधानमंत्री अर्सेनी यत्सेन्यूक ने कहा कि रूस यदि अपनी सेनाएं वापस बुलाता है और अंतरराष्ट्रीय समझौतों पर राज़ी होता है तो यूक्रेन बातचीत के लिए तैयार है.
यूक्रेन के 'अलगाववादियों और ग़द्दारों' को चेतावनी देते हुए यत्सेन्यूक ने कहा, "आपका कोई भी फ़ैसला अवैध और अंसवैधानिक है और सभ्य दुनिया में कोई भी तथाकथित क्राईमिया सरकार के तथाकथित जनमतसंग्रह को स्वीकार नहीं करेगा."
यूक्रेन ने क्राईमिया में रूस समर्थक सेनाओं के पहुँचने के बाद आपात स्थिति में शपथ लेने वाले रूस समर्थक नेतृत्व को मंज़ूरी नहीं दी है. दूसरी ओर क्राईमिया ने यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को सत्ता से हटाए जाने के बाद गठित सरकार को अवैध क़रार दिया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>












