अंडरवियर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ महिलाएं सड़क पर

इमेज स्रोत, RADIOTOCHKA.KZ
कज़ाकिस्तान में लेस वाले अंडरवियर पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रही सैकड़ों महिलाओं को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
व्लास्ट डॉट केज़ेड वेबसाइट के अनुसार राजधानी अल्माटी में हिरासत में ली गई सात में से एक महिला अपने लेस अंडरवियर को लहरा रही थी.
उनका कहना था कि यह उसके पास बचे अंडरवियरों में से आख़िरी है.
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने रूस के रेन टीवी को बताया कि स्थानीय निवासियों को उनके फ़ोनों पर मैसेज आ रहे हैं जिनमें उनसे घरों में रहने को कहा जा रहा है.
2011 में बने नियम, अब लागू
रूसी-नेतृत्व वाली कस्टम्स यूनियन के तहत कज़ाकिस्तान, रूस और बेलारूस में लेस वाले अंडरवियरों का उत्पादन, आयात और बिक्री जुलाई 2014 से बंद हो जाएगा.
अधिकारियों का कहना है कि लेस पर्याप्त मात्रा में नमी को नहीं सोख पाता है.
यह नियम 2011 में ही बनाए गए थे लेकिन अब तक इन्हें सख़्ती से लागू नहीं किया गया था.
इससे पहले कज़ाकिस्तान में स्थानीय मुद्रा, टेंज, की क़ीमत में गिरावट को लेकर भी प्रदर्शन हुए थे.
<bold>(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302 " platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












