ब्रिटेन: भारतीय मूल के अरबपति से पूछताछ

इमेज स्रोत, Getty

ब्रिटेन में लिबरल डेमोक्रेट पार्टी को सबसे ज़्यादा चंदा देने वाले भारतीय मूल के दो लोगों से रॉल्स रॉयस रिश्वतखोरी मामले में पूछताछ की गई है.

भारतीय मूल के सुधीर चौधरी और उनके बेटे भानु को पिछले बुधवार को इंडोनेशिया और चीन में रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था.

दोनों की गिरफ्तारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी रॉल्स रॉयस में रिश्वतखोरी के आरोपों के सिलसिले में की गई थी.

इन लोगों ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. दोनों को फिलहाल बिना शर्त ज़मानत मिल गई है लेकिन इससे पहले उनसे कई घंटे तक पूछताछ की गई.

चौधरी परिवार ने साल 2004 से लेकर अब तक लिबरल डेमोक्रेट को 13 लाख पाउंड से भी ज़्यादा चंदा दिया है. ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री निक क्लेग इसी पार्टी के हैं.

इन दोनों को रिश्वतखोरी के मामले में सीरियस फ्रॉड ऑफ़िस यानी एसएफओ की ओर से की जा रही जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.

प्रतिक्रिया

निक क्लेग

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री निक क्लेग लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के नेता हैं

लिबरल डेमोक्रेट पार्टी ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे इस जांच के बारे में पता है लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती वो कोई टिप्पणी नहीं कर सकती.

65 साल के सुधीर चौधरी मूल रूप से भारत के रहने वाले हैं और फिलहाल लंदन में रह रहे हैं. कहा जाता है कि वे 10 साल पहले ही ब्रिटेन आए थे.

पिछले साल मार्च में गृह मंत्री थेरेसा मे ने उन्हें एशियन बिजनेस अवॉर्ड के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया था.

इस सम्मान समारोह के बाद एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि उनकी 'सफलता का एकमात्र रहस्य कड़ी मेहनत' है.

चौधरी परिवार की कंपनियों के व्यवसाय में वृद्धों और मानसिक रूप से बीमार लोगों को सेवाएं प्रदान करने की उनकी विशेषज्ञता भी शामिल है.

अल्फ़ा हॉस्पिटल्स लिमिटेड हरबेरी इनवेस्टमेंट्स की कंपनी है जो कि ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में रजिस्टर्ड है, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स एक टैक्स हेवन है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)