तुर्की की संसद में हाथापाई, एक सांसद की नाक टूटी

इमेज स्रोत, BBC World Service
तुर्की की संसद ने देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था में सुधार से जुड़े एक विवादास्पद बिल को मंज़ूरी दे दी है, हालांकि इस दौरान हुई धक्का मुक्की और हाथापाई में एक सांसद की नाक टूट गई.
सरकार चाहती है कि सुप्रीम बोर्ड ऑफ़ जजेज (एचएसवाईके) को न्याय मंत्रालय के तहत लाया जाए.
इस विधेयक पर लंबी बहस चली और इस दौरान न सिर्फ़ गर्मागर्म बहस ही नहीं हुई बल्कि ख़ूब हंगामा भी हुआ और एक सांसद नाक में चोट लग गई.
पिछले महीने न्यायिक संस्था ने कहा था कि सरकार की योजना असंवैधानिक है और उससे एचएसवाईके की स्वतंत्रता प्रभावित होगी.
इससे पहले गुरुवार को भारत की संसद में तेलंगाना के मुद्दे एक सांसद ने मिर्च का स्प्रे छिड़क दिया और सदन में हाथापाई भी देखने को मिली. इसके बाद कई सांसदों को अस्पताल ले जाना पड़ा था.
तकरार
तुर्की में ये बिल प्रधानमंत्री रचैप तैयब एर्दोआन की एकेपी पार्टी लेकर आई जिसे संसद में बहुमत प्राप्त है.

इमेज स्रोत, Reuters
लेकिन बहस के दौरान स्थिति हंगामेपूर्ण हो गई और विपक्ष पार्टी नेशनलिस्ट मूवमेंट पार्टी के सासंद घायल हो गए.
घायल होने वाले सांसद ओजकान येनीचेरी भी इस विधेयक के ख़िलाफ़ हैं. उनका कहना है कि इसका मकसद भ्रष्टाचार के मामलों में चल रही जांच को प्रभावित करना है और इसे सत्ताधारी पार्टी की जरूरतों को पूरा करने के लिए लाया गया है.
प्रधानमंत्री एर्दोआन के कई सदस्यों को हाल में भ्रष्टाचार के मामलों में गिरफ़्तार किया गया है.
तुर्की में न्यायिक सुधारों पर काफी समय से बहस होती रही है. यूरोपीय संघ पर तुर्की का दबाव है कि वो उसके मुताबकि अपने न्यायिक मानकों को बनाए.
तुर्की यूरोपीय संघ में शामिल होना चाहता है लेकिन इस बारे में प्रगति काफ़ी धीमी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












