देश की आधी आबादी का क्रेडिट कार्ड्स ब्योरा चोरी

क्रेडिट कार्ड्स

दक्षिण कोरिया में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है जहां देश की लगभग आधी आबादी के क्रेडिट कार्ड्स का ब्योरा चुराकर मार्केटिंग कंपनियों को बेच दिया गया.

क्रेडिट कार्ड्स का ब्योरा, कोरिया क्रेडिट ब्यूरो कंपनी के लिए काम करने वाले एक कम्प्यूटर कॉन्ट्रैक्टर ने चुराया. ये कंपनी क्रेडिट कार्ड्स के 'स्कोर' तैयार करती है.

STYमोबाइल इंडियन: क्या आपके पास है 'मोबाइल-बटुआ'?मोबाइल इंडियन: क्या आपके पास है 'मोबाइल-बटुआ'?कीनिया में लोगों के मोबाइल बटुओं जो लेन-देन होता है वह देश की जीडीपी का 40 फ़ीसदी है. लेकिन भारत में क्या है एम-पेमेंट का आंकड़ा? पढ़िए ये विशेष रिपोर्ट. 2014-01-17T09:09:36+05:302014-01-17T14:31:48+05:30PUBLISHEDhitopcat2

कंपनी के इस कर्मचारी ने दक्षिण कोरिया के दो करोड़ लोगों के क्रेडिट कार्ड्स के ब्योरे के अलावा उनके नाम और 'सोशल-सिक्योरिटी नंबर' जैसी अहम जानकारियां कॉपी कर ली थीं.

ये चोरी कितनी बड़ी है, इसका अंदाज़ा तब लगा जब कंपनी की सम्बद्ध ब्रांच से इस कारगुज़ारी को अंजाम देने वाले कम्प्यूटर कॉन्ट्रैक्टर को गिरफ़्तार किया गया.

कार्ड्स का ब्योरा कथित रूप से ख़रीदने वाली मार्केटिंग कंपनियों के प्रबंधकों को भी गिरफ़्तार किया गया है.

असुरक्षित डेटा

शुरुआती रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कम्प्यूटर कॉन्ट्रैक्टर ने कोरिया क्रेडिट ब्यूरो कंपनी के रास्ते क्रेडिट कार्ड्स के ब्योरे में सेंध लगाई और पूरी जानकारी को एक यूएसबी स्टिक में कॉपी कर लिया.

इस अब बात की पड़ताल की जा रही है कि इस तरह की तीन अन्य प्रमुख कंपनियों में डेटा चोरी को रोकने के लिए सुरक्षा के क्या इंतज़ाम किए गए हैं.

कार्ड्स का ब्योरा चोरी होने से क्या असर पड़ा, यह जानने के लिए भी एक कार्यबल बनाया गया है.

दक्षिण कोरिया

इमेज स्रोत, AFP

इस पूरे मामले में शामिल तीन कंपनियों ने प्रमुखों ने अपनी ओर से हुई इतनी बड़ी चूक के लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी है.

नुक़सान की भरपाई

कोरिया के राष्ट्रीय वित्तीय नियामक- वित्तीय सेवाएं आयोग ने एक बयान में कहा है, ''इस दुर्घटना की वजह से उपभोक्ताओं को हुए किसी भी तरह के वित्तीय नुक़सान की भरपाई यही क्रेडिट कार्ड कंपनियां करेंगी.''

वित्तीय सेवाएं आयोग के एक अन्य अधिकारी का कहना है कि इस तरह जानकारी चुराना आसान है और इस बारे में तब तक पता नहीं चलता है जब तक कि जांचकर्ता इन कंपनियों को चोरी के बारे में नहीं बताते.

दक्षिण कोरिया में अपनी तरह का पहला मामला नहीं है. साल 2012 में भी दो हैकर्स को अस्सी लाख से अधिक लोगों की जानकारी चुराने पर गिरफ़्तार किया गया था.

इससे पहले साल 2011 में भी सोशल नेटवर्क कायवर्ल्ड पर भी हमला हुआ था और तब 3.5 करोड़ लोगों का ब्योरा चुराया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>