सत्ता से नहीं हटूंगा: बशर अल-असद

इमेज स्रोत, AFP
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने कहा है कि उनका पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं है और न ही अगले हफ़्ते होने वाली शांति वार्ता में इस विषय पर कोई चर्चा होगी.
इंटरफ़ैक्स समाचार एजेंसी के अनुसार असद ने दमिश्क में रूस के सांसदों से कहा, "अगर हमें आत्मसमर्पण करना होता तो हम शुरुआत में ही ऐसा कर देते."
स्विट्ज़रलैंड में अगले हफ़्ते होने वाली शांति वार्ता में सीरिया सरकार, विपक्षी समूह और पश्चिमी राजनयिक शामिल होंगे.
सीरिया में संघर्ष में 100,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग विस्थापित हो गए हैं.
विपक्षी समूह इससे पहले वार्ता की शर्त के तौर पर असद को हटाने की मांग करते रहे हैं लेकिन सीरियाई राष्ट्रीय परिषद, प्रमुख निर्वासित विपक्षी समूह, ने शनिवार को ऐलान किया कि वो बातचीत में शामिल होगा.
सीरियाई राष्ट्रीय परिषद के इस फ़ैसले का अमरीका ने स्वागत किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








