पाकिस्तान: सड़क हादसे में 9 बच्चों सहित 20 की मौत

पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं.

पाकिस्तान में सिंध प्रांत के नवाबशाह शहर में हुए एक सड़क हादसे में नौ बच्चों समेत कुल 20 लोग मारे गए हैं. शुरूआती जानकारी के अनुसार हादसा क़ाज़ी अहमद लिंक रोड पर हुआ.

नवाबशाह के उपायुक्त अब्दुल अलीम लाशारी का कहना है कि ये बच्चे क़ाज़ी अहमद से क्वीज़ मुक़ाबले में शामिल होने के लिए नवाबशाह आए थे और प्रोग्राम की समाप्ति के बाद वापस जा रहे थे.

उसी समय एक तेज़ रफ़्तार डम्पर बच्चों की वैन से टकरा गया. इस टक्कर के कारण 20 लोग मारे गए.

उपायुक्त अब्दुल अलीम लाशारी के अनुसार मरने वालों में नौ बच्चे भी शामिल थे और 15 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनके अनुसार घायलों का इलाज पास में स्थित पीपुल्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है और उन्हें सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.

अस्पताल में मौजूद पत्रकार अली मोहम्मदशाह के अनुसार अस्पताल में अब तक 18 शव लाए जा चुके हैं.

उनके अनुसार अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है और उनमें ज़्यादातर बच्चों के माता-पिता और दूसरे रिश्तेदार हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.</bold>)