गूगल खरीदेगी नेस्ट लैब को

गूगल ने ताप नियंत्रक बनाने वाली कंपनी नेस्ट लैब को 3.2 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की है.
गूगल ने कहा है कि इस नकद सौदे के अगले कुछ महीनों में पूरा होने की उम्मीद है.
अमरीका के कैलिफ़ोर्निया में स्थित नेस्ट लैब की स्थापना ऐपल के दो पूर्व कर्मचारियों ने मिलकर की थी.
नेस्ट लैब एक ऐसा ताप नियंत्रक बनाती है, जो उपयोगकर्ता के व्यवहार को समझकर उसके मुताबिक काम करता है, यह ये भी पता लगाता है कि किसी इमारत में लोग हैं या नहीं. इसके लिए वह तापमान, आर्द्रता, गतिविधि और प्रकाश सेंसरों का इस्तेमाल करता है.
'आईपॉड के जनक'
गूगल ने <link type="page"><caption> एक बयान</caption><url href="http://investor.google.com/releases/2014/0113.html" platform="highweb"/></link> जारी करके कहा है कि सौदा हो जाने के बाद भी इस कंपनी को इसके मुख्य कार्यकारी टोनी फ़ैडेल चलाते रहेंगे और कंपनी की अपनी अलग पहचान बनी रहेगी.
बयान में गूगल के मुख्य कार्यकारी लैरी पेज ने कहा, ''नेस्ट के संस्थापक टोनी फ़ैडेल और मैट रोजर्स ने एक ज़बर्दस्त टीम बनाई है, जिसका गूगल परिवार में स्वागत करने के लिए हम उत्सुक हैं.''
साल 2008 में ऐपल छोड़ने तक वे कंपनी के संगीत विभाग के प्रमुख थे.
फ़़ैडल को 'आईपॉड के जनक' के रूप में जाना जाता है. उन्होंने ऐपल के शुरुआती म्यूज़िक प्लेयर के 18 संस्करणों के विकास पर काम किया. वो मूल आईफ़ोन के हार्डवेयर डिज़ाइन करने वालों में भी शामिल थे.
फ़ैडेल ने बीबीसी से कहा, ''साल 2011 में कंपनी के सह संस्थापक सर्गेई ब्रिन के साथ हुई 'एक अचानक हुई बैठक' के ज़रिए गूगल के संपर्क में आए थे.''
क्रेज़ी आइडिया
उन्होंने कहा कि उन्होंने ब्रिन को अपने उत्पाद के शुरुआती संस्करण दिखाए थे. उन्होंने इसे पसंद किया और गूगल के बहुत से कर्मचारियों ने उसे अपने घर में लगवाया था.
फ़ाडेल ने कहा, ''वो हमेशा इस बात को लेकर उत्सुक रहते थे कि हम क्या कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता था कि हमारे पास एक क्रेज़ी आइडिया है और उन्हें क्रेज़ी आइडिया पसंद हैं.''
गूगल ने नेस्ट लैब का अधिग्रहण करने से पहले पिछले महीने सेना के लिए रोबोट बनाने वाली कंपनी 'बॉस्टन डायनामिक्स' का अधिग्रहण किया था. गूगल ने अक्तूबर में इंसानी भाव भंगिमा की पहचान करने वाली कंपनी 'फ़्लटर' का अधिग्रहण किया था.
हालाँकि गूगल ने अभी पिछले सौदों का कोई विस्तृत विवरण नहीं दिया है.
गूगल ने अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण अगस्त 2011 में किया था, जब उसने मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला को साढ़े 12 अरब डॉलर में खरीदा था.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












