क़तर ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा झंडा

क़तर का झंडा

खाड़ी के देश क़तर ने अपने राष्ट्रीय दिवस पर एक नया कीर्तिमान बनाते हुए दुनिया का सबसे बड़ा झंडा बनाया है.

क़तर के झंडे में कत्थई और सफ़ेद रंग शामिल हैं. इस झंडे को एक लाख एक हज़ार 978 वर्ग मीटर ज़मीन पर फैलाया गया. जितनी ज़मीन पर यह झंडा फैलाया गया वह फ़ुटबाल के 14 मैदानों के बराबर है.

इस झंडे को क़तर की राजधानी दोहा के उत्तर में स्थित औद्योगिक इलाक़े में फैलाया गया था.

क़तर के अखबार 'अल शराक़' के मुताबिक़ इस झंडे का वजन क़रीब 9.8 टन है. इसे बनाने में जो सामान उपयोग में लाया गया, उसे तीन हवाई जहाजों में लादकर लाया गया था.

बुधवार को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय दिवस के बाद इस झंडे को काटकर दो लाख स्कूल बैग बनाए जाएंगे. इन स्कूल बैग को दुनिया के 60 देशों के स्कूली बच्चों में बांटा जाएगा.

इस झंडे ने इस साल मई में <link type="page"><caption> रोमानिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-europe-22683094" platform="highweb"/></link> में 79 हज़ार वर्ग मीटर में बने झंडे का <itemMeta>hindi/international/2013/09/130912_guinnness_record_bulgarian_swim_sr</itemMeta> तोड़ा है.

अख़बार से गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड के अधिकारी मार्को फ्रिगट्टी ने कहा, '' यह एक बहुत बड़ी चुनौती थी और यह मेरा देखे गए सबसे कठिन विश्व रिकॉर्ड में से एक था.''

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>