परिवार के लिए बहुत कठिन समय है ये: मंडेला परिवार

नेल्सन मंडेला के निधन के बाद पहली बार उनके परिवार ने पहली बार सावर्जनिक रूप से पिछले दो दिनों की पीड़ा को बयान किया है.
नेल्सन मंडेला के परिवार के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल थीम्बा ने कहा, “हमारे परिवार का स्तंभ चला गया लेकिन वह हमेशा हमारे दिल में हमारे साथ रहेंगे."
उन्होंने नेल्सन मंडेला की तुलना एक ऐसे वृक्ष से की जो परिवार को छाया और सुरक्षा प्रदान करता था.
नेल्सन मंडेला के परिवार की ओर से जारी किए गए बयान में प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दो दिन परिवार के लिए आसान नहीं था और आने वाला सप्ताह भी मुश्किल होगा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका और पूरी दुनिया से मिलने वाली सहानुभूति से परिवार प्रेरित हुआ है.

नेल्सन मंडेला की मौत के बाद शोक व्यक्त करने और श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है.
दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा श्रद्धांजलि व्यक्त करने शुक्रवार को उनके घर गए थे. उन्होंने एक प्रेस कॉंफ्रेंस में शोक जताने के लिए एक सप्ताह के कार्यक्रम की घोषणा की.
कार्यक्रम के अनुसार 15 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

रविवार का दिन प्रार्थनाओं और विशेष धार्मिक आयोजनों के ज़रिए शोक मनाने का आधिकारिक दिन रहेगा.
अगले हफ़्ते पूर्वी केप में मंडेला के पैतृक गांव कुनु में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. साउथ अफ़्रीका एयरवेज़ ने घोषणा की है कि वह लोगों को कुनु ले जाने के लिए अतिरिक्त विमान उड़ाएगा.
अधिकारियों ने जनता से कहा है कि वह अपने महान नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शव यात्रा के मार्ग पर दोनों ओर इकट्ठा हो जाएं.
जोहानसबर्ग में बीबीसी संवाददाता माइक वूल्डरिज का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका ऐसा जनाज़ा पहले कभी नहीं देखा होगा जिसमें विश्व नेता, प्रमुख हस्तियों और दुनिया भर से पूर्व राष्ट्रपति के प्रशंसक बड़ी संख्या में शामिल होंगे.

पूरे दक्षिण अफ़्रीका में लोग प्रार्थनाएं कर रहे हैं, रंगभेद के ख़िलाफ़ गीत गा रहे हैं और मोमबत्तियां जला रहे हैं.
सोवीटो में मंडेला के पुराने घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग उनकी विरासत को याद करते हुए नाच-गा रहे हैं.

जोहानेसबर्ग के उपनगर ह्यूटन में उनके घर, जहां उन्होंने अंतिम सांसें लीं, के बाहर भी हज़ारों लोग फूल रख रहे हैं और अब फूलों की एक दीवार सी बनती जा रही है.
घर के पास एक स्टेज बना दिया गया है जहां से पादरी भीड़ को प्रार्थना करवा रहे हैं.
केप टाउन के सिटी हॉल के बाहर मंडेला को याद करने के लिए आयोजित एक सर्वधर्म सभा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. जोहानेसबर्ग स्टॉक एक्सचेंज ने शुक्रवार को अपना काम पांच मिनट तक स्थगित रखा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












