ब्राजील: स्टेडियम में हादसा, दो की मौत

ब्राजील के साओ पाअलो शहर में एक स्टेडियम में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. इसी स्टेडियम में अगले साल होने वाले विश्व कप फुटबॉल का उद्घाटन समारोह होना है.

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक उन्हें स्टेडियम में एक क्रेन के टूट जाने की खबर मिली.

कहा जा रहा है कि ये क्रेन स्टेडियम के एक हिस्से पर गिर गई और आस-पास की चीजें उसकी वजह से दबकर नष्ट हो गईं.

जिस जगह ये क्रेन गिरी वो हिस्सा बनकर लगभग तैयार हो चुका था क्योंकि फीफा की तयसीमा के अनुसार इसे वैसे भी दिसंबर के अंत तक पूरा होना था.

अधूरी तैयारी

ब्राज़ील पहले ही स्वीकार कर चुका है कि उसे मैच के लिए 12 स्टेडियमों को तैयार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

रियो डी जेनेरो में मौजूद बीबीसी संवाददाता के मुताबिक निर्माण संबंधी समस्याओं और लोगों के विरोध के कारण तैयारियों में पहले से ही देरी हो रही है.

साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप की तैयारियों से जुड़े डैनी जॉर्डन ने मंगलवार को कहा था कि समय पर तैयारी पूरी करने के लिए ब्राजील को रात-दिन काम करना होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)