कहां छिपा है हमलावर?

पेरिस में गोलीबारी की घटनाओं से लोग सहमे हैं और अभी तक पुलिस के हाथ हमलावर तक नहीं पहुंच पाए हैं. पुलिस कैसे हमलावर को ढूढ़ रही है, देखिए तस्वीरें.

पुलिस, पेरिस, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, पेरिस में एक व्यक्ति लिबरेशन अखबार के दफ्तर और एक बैंक के बाहर गोलीबारी करके भाग गया. उस व्यक्ति की तलाश व्यापक स्तर पर की जा रही है.
अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे से ली गई संदिग्ध हमलावर की कुछ तस्वीरें जारी की हैं.
इमेज कैप्शन, अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे से ली गई संदिग्ध हमलावर की कुछ तस्वीरें जारी की हैं.
पुलिस, पेरिस, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, इस गोलीबारी में लिबरेशन अखबार के बाहर 27 वर्षीय एक फोटोग्राफर बुरी तरह से घायल हो गया.
पुलिस, पेरिस, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, पुलिस ने फायरिंग करने वाली की तलाश शुरू कर दी है और सभी मीडिया दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस इस व्यक्ति को शुक्रवार को एक न्यूज चैनल के दफ्तर पर हुए हमले के मामले से भी जोड़ रही है.
पुलिस, पेरिस, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, स्थानीय समय के अनुसार सुबह दस बजकर पंद्रह मिनट पर ये व्यक्ति पेरिस स्थित लिबरेशन अख़बार के दफ्तर पहुंचा और गोलीबारी शुरू कर दी.
पुलिस, पेरिस, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, इसके बाद ही पेरिस स्थित सभी मीडिया दफ्तरों के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई.
पुलिस, पेरिस, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक इस व्यक्ति के पास ग्रेनेड भी थे.
पुलिस, पेरिस, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, पेरिस में मौजूद बीबीसी के क्रिश्चियन फ्रेजर का कहना है कि पुलिस हेलीकॉप्टर से उस व्यक्ति की तलाश कर रही है क्योंकि ऐसी भी आशंका है कि वो एफिल टॉवर की ओर बढ़ सकता है और उसे नुकसान पहुंचा सकता है.
पुलिस, पेरिस, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वो अपने घरों के भीतर रहें. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति बहुत ही शांत दिख रहा था.
पुलिस, पेरिस, गोलीबारी
इमेज कैप्शन, घटना के तुरंत बाद गृहमंत्री समेत कई अधिकारी लिबरेशन के दफ्तर पहुंच गए.