जापान : वीपॉ तूफ़ान में 17 की मौत

जापान में एक शक्तिशाली तूफ़ान के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 17 लोग मारे गए हैं और 40 घायल हो गए हैं.

तूफ़ान वीपॉ की वजह से कई घर ढह गए और भूस्खलन के बाद मिट्टी में दब गए हैं.

पहले से बरबाद पड़े फुकुशिमापरमाणु संयंत्र से पानी निकालने के लिए ऑपरेटरों ने पंपों की मदद ली.

टोक्यो में कई विमानों की उड़ान को रद्द करने के अलावा बुलेट ट्रेन की सेवा भी स्थगित कर दी गई हैं और स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

शक्तिशाली तूफ़ान

जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी के प्रमुख वैज्ञानिक हिरोयूकी यूचीडा ने पत्रकारों का बताया, ''पिछले दस सालों में ये टोक्यो के इलाके से गुजरने वाला ये सबसे शक्तिशाली तूफ़ान है.''

टोक्यो के दक्षिण में स्थित द्वीप ईज़ू ओशिमा में बुधवार की सुबह तेज़ हवाओं के साथ 122 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

इस द्वीप पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि 13 शव बरमाद हो चुके हैं और 50 लोगों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है.

शहर के अधिकारी हिनानी उमेत्सू का कहना है, ''अभी तक हम इस तूफ़ान की वजह से हुई हानि का अंदाजा नहीं लगा पाए हैं.''

स्थानीय मीडिया के अनुसार घरों के आस-पास मलबा और मिट्टी बिखरे पड़े हैं.

उड़ान सेवाएं बंद

इस घटना के बारे में राष्ट्रीय चैनल एनएचके को जानकारी देते हुए एक स्थानीय महिला ने कहा, ''मैंने चटचटाहट की आवाज़ सुनी फिर देखा कि पेड़ टूट के नीचे गिर रहे हैं .''

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार राहतकर्मियों को प्रभावित इलाकों तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है.

एक स्थानीय अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है कि सिटी हॉल और दमकल अधिकारी प्रभावित इलाकों तक राहत पहुंचाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

रिपोर्टों के अनुसार टोक्यो में एक महिला की नदी में गिरने से मौत हो गई और वहीं उन दो लड़कों की तलाशा जारी है जिन्हें तट पर देखा गया था.

तूफ़ान की वजह से करीब 400 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान रद्द कर दी गई है. वहीं करीब 20, 000 लोगों को घर खाली करने के आदेश दिए गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>