अमरीका के तीन वैज्ञानिकों को रसायन का नोबल

अमरीका के तीन वैज्ञानिकों उल्लेखनीय कार्य करने के लिए संयुक्त रूप से इस साल का रसायन शास्त्र का नोबल पुरस्कार मिला है.

ब्रिटिश मूल के अमरीकी नागरिक माइकेल लेविट स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं, जबकि मार्टिन कार्प्लस स्ट्रॉसबर्ग विश्विद्यालय से और इजराइली मूल के अमरीकी अरिए वारशेल दक्षिणी कैलीफोर्निया विश्विवद्यालय से जुड़े हैं.

इन तीनों वैज्ञानिकों ने रसायनिक प्रक्रियाओं के बारे में बारीक जानकारी के लिए कम्प्यूटरीकृत डाटा प्रणाली बनाई.

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ़ साइंसेज़ ने एक बयान में कहा है, ''रसायन शास्त्र में इस साल के नोबेल विजेताओं ने कम्प्यूटर की मदद से रसायन शास्त्र के रहस्यपूर्ण तरीकों को जानना संभव बना दिया है.''

बयान के अनुसार, रासायनिक प्रक्रियाओं से विस्तृत जानकारी उत्प्रेरकों, दवाईयों और सोलर बैटरियों को और उन्नत करना संभव हो गया है.

उपलब्धि

वास्तविक रसायनिक क्रिया में परमाणुओं और अणुओं के बीच बांड बनने की प्रक्रिया सकेंड के हजारवें हिस्से से भी कम समय में होती है.

इस प्रक्रिया को समझना एक चुनौती रही है. लेकिन कम्प्यूटर की मदद से इसे समझना अब संभव हो गया है.

उनकी इस खोज से फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में स्मार्ट दवाईयां बनाने की एक नई विधा की नींव पड़ी.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>