मिस्र में सुरक्षाबलों पर हमले

मिस्र, सेना
इमेज कैप्शन, मिस्र में सेना को मुस्लिम ब्रदरहुड समर्थकों से विरोध झेलना पड़ रहा है.

मिस्र के अलग-अलग हिस्सों में हुए हमलों में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया है.

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि उत्तर-पूर्वी मिस्र के इस्माइलिया में एक हमले में पांच सैनिक मारे गए हैं.

ये सभी सैनिक एक चेक प्वाइंट पर कार में बैठे थे तभी इन पर कुछ बंदूकधारियों ने हमला कर दिया.

काहिरा के बाहरी हिस्से में एक सैटेलाइट स्टेशन पर रॉकेट हमला हुआ है. वहीं दक्षिण सनाई में सुरक्षाबलों के दफ्तरों के बाहर एक बड़ा कार बम धमाका हुआ.

सनाई के अल-तोर शहर में कार बम हमले में दो लोगों की मौत की ख़बर है जबकि 48 लोग ज़ख़्मी हैं. सुरक्षाबलों के दफ़्तर वाली एक चार मंज़िला इमारत को भी काफ़ी नुकसान पहुंचा है.

उत्तरी सनाई में सुरक्षाबल बार-बार हमलों के निशाने पर रहे हैं.

विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर सनाई में सरकार के खिलाफ विद्रोह बढ़ रहा है लेकिन सनाई प्रायद्वीप का दक्षिणी इलाका आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>