पाकिस्तान: बम घमाकों में कम से कम 17 की मौत

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी शहर पेशावर के पास एक बस में हुए विस्फोट में कम से कम 17 लोग मारे गए हैं.
अधिकारियों ने बताया है कि पेशावर से करीब 15 किलोमीटर दूर गुलबेला क्षेत्र में सरकारी अधिकारियों को ले जा रही एक बस में यह विस्फोट हुआ.
पुलिस ने बताया है कि इस बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे.
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के प्रमुख शहर पेशावर में पिछले दिनों कई <link type="page"><caption> बम विस्फोट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/09/130924_pakistan_christian_church_an.shtml" platform="highweb"/></link> और गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं. इस घटनाओं के लिए हाल के दिनों में <link type="page"><caption> तालिबानी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/09/130924_taliban_pakistan_talks_aa.shtml" platform="highweb"/></link> घुसपैठ को जिम्मेदार माना जा रहा है.
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक बम को बस के पीछे लगया गया था.
अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि इस बम विस्फोट में कम से कम 34 लोग घायल हुए हैं.
जिम्मेदारी कौन?
अभी तक किसी ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.
पुलिस ने कहा है कि यह बम खासतौर से सरकारी कर्मचारियों को मारने के लिए लगाया गया था.
पेशावर की बम निरोधक इकाई के प्रमुख ने कहा है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए 10 किलोग्राम से 15 किलोग्राम तक विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया.
इससे पहले पेशावर के चर्च में हुए दो आत्मघाती बम हमलों में कम से कम 81 लोगों की मौत हो गई थी.
यह <link type="page"><caption> पाकिस्तान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/09/130925_pakistan_nawaz_sharif_vr.shtml" platform="highweb"/></link> के इसाइयों पर किए गए अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक था. पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े चरमपंथियों ने इन बम धमाकों की जिम्मेदारी ली.
(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












