इराक में धमाका, 60 से ज़्यादा मरे

इराक की राजधानी बगदाद में शिया मुसलमानों के इलाके सद्र सिटी में हुए एक धमाके में 60 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.
पुलिस का कहना है कि मारे गए लोग एक अंत्येष्टि में शामिल थे जब एक आत्मघाती कार ने ये हमला किया.
अधिकारियों के अनुसार मरने वालों में महिलाएँ और बच्चे शामिल हैं. घटना में कम से कम 70 लोग घायल भी हुए हैं.
शनिवार शाम को हुए इस हमले के लिए अभी तक किसी गुट ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
बम धमाके से पहले शनिवार को बगदाद के उत्तर स्थित बैजी इलाके में एक पुलिस स्टेशन पर हमले में 11 लोग मारे गए थे.
हिंसा में वृद्धि
पिछले कुछ महीनों में इराक में सांप्रदायिक हिंसा में भारी बढ़ोत्तरी हुई है. वर्ष 2008 के बाद से ये हिंसा चरम पर पहुँच गई है.
हिंसा की ये ताज़ा लहर अप्रेल में उत्तरी बगदाद में सुन्नी मुसलमानोंके एक ठिकाने पर सेना के एक हमले के बाद से तेज़ हो गई है.
सीरिया में जारी हिंसा का असर भी इराक पर हुआ है.
पिछले कुछ हफ़्तों में इराकी सुरक्षाबलों ने बगदाद और उसके आसपास के इलाकों से कई सौ कथित अल-कायदा सदस्यों को गिरफ़्तार किया है. शियाओं के नेतृत्व वाली सरकार के इस अभियान को ‘शहीदों के लिए बदला’ नाम दिया गया है.
ये अभियान ज़्यादातर सुन्नी मुसलमानों के इलाके में जारी हैं जिससे सुन्नियों में काफ़ी गुस्सा है.
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इराक में इस साल अभी तक 5,000 लोग मारे जा चुके हैं. अगस्त महीने में मरने वालों की संख्या 800 के आसपास थी.
(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड मोबाइल </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>ऐप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












