जहाँ दूधवालों को गाड़ी चलाने की इजाज़त नहीं

मध्यपूर्व के देश क़तर में दूधवालों और किसानों को गाड़ी चलाने की इजाज़त नहीं है.
एक अख़बार में कहा गया है कि क़तर के ट्रैफ़िक विभाग ने हाल ही में एक सूची जारी की है जिसमें 162 पेशों से जुड़े लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने पर रोक लगाई गई है.
क़तर के अख़बार <link type="page"><caption> गल्फ़ टाइम्स</caption><url href="http://www.gulf-times.com/qatar/178/details/363921/driving--school-enrolment-increases" platform="highweb"/></link> के मुताबिक़ दूधवालों और किसानों का पेशा भी इस सूची में शामिल है.
इतना ही नहीं इस सूची में कम आमदनी वाले और भी पेशे शामिल किए गए हैं जैसे कि क़साई, बावर्ची, घरेलू नौकर, वेल्डर, किराना दुकानदार आदि.
अख़बार कहता है कि इस सरकारी आदेश के बाद ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि इससे पहले लोगों की छँटनी के लिए अधिक व्यापक पेशे की श्रेणियाँ रखी गई थीं.
सड़क दुर्घटनाएँ

इस अंग्रेज़ी अख़बार ने क़तर के एक ड्राइविंग स्कूल के सूत्रों के हवाले से कहा है वे ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदनों को आवेदक के व्यवसाय की जाँच के बाद ही स्वीकार करते हैं.
व्यवसाय की जाँच के लिए आवेदक की राष्ट्रीय पहचान पत्र को सुबूत के तौर पर लिया जाता है.
तमाम रोकथाम के बावजूद क़तर में होने वाली मौतों के 18 फ़ीसदी मामले सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े होते हैं.
<link type="page"><caption> नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी</caption><url href="http://qataraccidents.org/2011/02/09/deaths-and-violations-by-the-number/" platform="highweb"/></link> के आँकड़ों के मुताबिक़ अमरीका में ये आँकड़ा डेढ़ फ़ीसदी ही है.
इन हादसों में मारे जाने वाले ज्यादातर लोग बाहर से आने वाले होते हैं.
क़तर में विदेशी नागरिक गाड़ी चलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय परमिट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
<bold><italic>(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)</italic></bold>
<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>












