'मां, ये आसमान हमेशा काला क्यों दिखता है'

चीन में छह वर्षीय एक बच्चे की दोनों आंखें निकाल लेने का मामला सामना आया है.
पुलिस को इस बारे में एक महिला पर शक है जिसके बारे में जानकारी देने के लिए लाखों के इनाम की घोषणा की गई है.
<link type="page"><caption> चीन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/07/120716_china_twitter_vk.shtml" platform="highweb"/></link> के शांक्सी प्रांत के फेंग्ज़ी में यह घटना उस समय हुई जब बच्चा खेलने के लिए घर से बाहर गया था.
कई घंटों तक लापता रहने के बाद जब बच्चा माता पिता को मिला तो उसकी आंखें निकाली हुई थीं और वो खून से लथपथ था.
फ़िलहाल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. चीन की पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी देने वाले व्यक्ति को एक लाख युआन यानी लगभग सवा 11 लाख रुपए के इनाम की पेशकश की है.
अंग तस्करी हो सकती है वजह ?
चीनी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बच्चे के माता-पिता किसान है. उसकी माँ ने कहा है, ''मेरे बेटे ने मुझे बताया कि जब वह घर के बाहर खेल रहा था उसी वक़्त एक महिला ने उस पर हमला कर दिया.''
पुलिस को घटनास्थल से बच्चे की आँखें मिली हैं लेकिन शुरुआती स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक आँखों के कॉर्निया लापता हैं जिससे ये घटना के अंगों की तस्करी से भी जुड़ी हो सकती है.
लेकिन पुलिस का कहना है कि बच्चे के कॉर्निया लापता नहीं थे और वो इस घटना के पीछे की वजह को जानने की कोशिश कर रहे हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "हम इस पर काम कर रहे हैं, इसीलिए अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं कि इसके पीछे क्या वजह थी."
'आसमान काला क्यों है'
डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की हालत स्थिर है लेकिन वो अब देख नहीं पाएगा.
एक चीनी अखबार में बच्चे के चाचा का बयान छपा है जिसके अनुसार, "वो पूछता है कि आसमान हमेशा काला क्यों दिखता है.. और अब तक सवेरा क्यों नहीं हुआ है. हम सिर्फ उसे इतना ही बताते हैं कि उसकी आंखों में चोट गई है और कुछ दिन पर उन पट्टी बंधी रहेगी."
वो आगे कहते हैं, "उसके सवालों का जवाब देना बहुत मुश्किल हो रहा है. ये सबसे दर्दनाक बात है."
<bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकतें हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












