रिटायर हो रहे माइक्रोसॉफ्ट चीफ स्टीव बॉल्मर

तकनीकी क्षेत्र की विशाल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव बॉल्मर अगले 12 महीनों के भीतर सेवानिवृत्त हो जाएंगे.
इस खबर का असर माइक्रोसॉफ्ट के शेयर कीमतों पर देखने को मिला. मोबाइल क्षेत्र के चढ़ते बाजार के प्रति अपने सुस्त रवैया रखने के लिए माइक्रोसॉफ्ट की आलोचना होती रही है. इस आलोचना का जवाब देने के लिए स्टीव बॉल्मर ने पिछले महीने एक नई कारोबारी योजना का खाका पेश किया था.
<link type="page"><caption> गूगल माइक्रोसॉफ्ट में विवाद</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/08/130819_google_microsoft_nn.shtml" platform="highweb"/></link>
एक बयान में उन्होंने कहा था, "इस तरह के बदलाव के लिए पक्के तौर पर कोई माकूल समय नहीं होता लेकिन अब इसका सही समय आ गया है. हमें एक ऐसे मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जरूरत है जो नई दिशा में आगे बढ़ने के लिए यहाँ लंबे वक्त तक रहे."
दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी ने स्टीव बॉल्मर के उत्तराधिकारी के चयन के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स भी शामिल थे.
उपभोक्ताओं का रुझान

57 वर्षीय स्टीव बॉल्मर ने बिल गेट्स के उत्तराधिकार के तौर माइक्रोसॉफ्ट का कार्यभार साल 2000 में संभाला था. स्टीव की बिल गेट्स से हावर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान 1973 में मुलाकात हुई थी. बाद में उन्होंने 1980 में माइक्रोसॉफ्ट ज्वॉयन कर लिया.
<link type="page"><caption> माइक्रोसॉफ्ट क्यूँ दे रही है ईनाम</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/08/130812_bug_hunters_aj.shtml" platform="highweb"/></link>
समय के साथ साथ माइक्रोसॉफ्ट तकनीकी क्षेत्र की निर्विवाद रूप से अग्रणी कंपनी के तौर पर उभरी और बाजार मूल्यांकन के आधार यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई.
लेकिन हाल के समय में माइक्रोसॉफ्ट को निवेशकों की आलोचना सुननी पड़ी है. निवेशकों का कहना है कि ऐपल और गूगल ने जिस तरीके से मोबाइल फोन बाजार में तत्परता दिखाई है, माइक्रोसॉफ्ट थोड़ा सुस्त रहा है.
उपभोक्ताओं का रुझान टैबलेट और मोबाइल डिवाइस की ओर बढ़ने से माइक्रोसॉफ्ट को मुश्किलों को सामना करना पड़ा है.
पर्सनल कम्प्यूटर के मामले में भले ही माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज सॉफ्टवेयर बड़ी संख्या में इस्तेमाल किए जा रहे हों लेकिन तेजी से बढ़ते टैबलेट और स्मार्टफोन बाजार में कंपनी बहुत ज्यादा असर नहीं छोड़ पाई है.
<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>












