चीन में बाढ़ से 91 लोगों की मौत

चीन के उत्तरी-पूर्वी और दक्षिणी इलाके में आई बाढ़ और भारी बारिश के कारण कम से कम 91 लोगों की मौत हुई है, जबकि 111 लोग घायल हुए हैं.
चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक हेइलोंगजियांग, जिलिन, लिऑनिंग और गुआंगडोंग प्रांतों में बाढ़ग्रस्त इलाकों से 8.4 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.
बाढ़ से करीब 80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
सरकारी समचार एजेंसी शिन्हुआ का कहना है कि पिछले कई दशक में चीन में ऐसी बाढ़ नहीं आई थी.
चक्रवाती तूफान उतोर के कारण हो रही लगातार बारिश से दक्षिणी क्षेत्र में भी स्थिति खराब हो गई है.
जनजीवन अस्तव्यस्त
पिछले सप्ताह गुआंगडोंग प्रांत से गुजरने वाले इस तूफान में 10 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन इसके बाद लगातार हो रही बारिश के कारण स्थिति बेहद खराब हो गई है.
इस बीच गुरुवार से शनिवार तक लिऑनिंग में हुई भारी बारिश के कारण फुशुन शहर की कई नदियों में बाढ़ आ गई.
बारिश के कारण फुशुन में रेल और सड़क यातायात प्रभावित होने के साथ बिजली की आपूर्ति भी ठप्प हो गई है.
राहत और बचाव कार्यों के लिए करीब 3000 जवान तैनात किए गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>












