थाइलैंड में 36 करोड़ रुपये की कामोत्तेजक दवा बरामद

थाइलैंड की पुलिस ने कामोत्तेजक दवा मेथैमफेटामाइन की 10 लाख गोलियां बरामद की हैं.
इस दवा की कीमत 60 लाख डॉलर यानी करीब 36 करोड़ रुपये मानी जा रही है.
माना जा रहा है कि ये गोलियां थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक ले जाई जा रही थीं.
मेथैमफेटामाइन की ये गोलियां उत्तरी थाइलैंड के चियांग राइ प्रांत में एक चेक प्वाइंट पर जब्त की गईं, जिन्हें एक पिक-अप ट्रक में छिपाया गया था.
दक्षिण पूर्व एशिया के लाओस, थाइलैंड और म्यांमार में फैला 'गोल्डन ट्राएंगल' क्षेत्र नशीली दवाओं की तस्करी के लिए जाना जाता है.
चियांग राई प्रांत इसी इलाके में है. चियांग राई प्रांत के उप पुलिस प्रमुख विराट सुमनाफन ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि जब्त की गईं दवा की एक गोली की कीमत 6 डॉलर यानी करीब 360 रुपये है.
नशीली दवाओं की तस्करी के संदेह में तीन पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, ये सभी पड़ोस के चियांग मई प्रांत के रहने वाले हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक क</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>












