गाड़ी को धीमी करवाने के लिए कम कपड़े!

- Author, विटाली सेवशेंको
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग सेवा
रूस के पश्चिमी इलाक़े निज़्हनी नोवगोरोद में बेहद कम कपड़ों में महिलाएं सड़क किनारे हाथ में गति सीमा का बोर्ड लेकर खड़ी हो रही हैं.
तेज़ रफ़्तार गाड़ियों की गति धीमी करवाने के लिए तरह-तरह के तरीक़े अपनाए जाते हैं. लेकिन रूस में यह तरीक़ा केवल इसलिए अपनाया जा रहा है ताकि ड्राइवर उन्हें देखने के लिए गाड़ी धीमी कर लें. यह तरीक़ा कारगर साबित होता भी लग रहा है. सरकारी चैनल 'वन टीवी' ने यह ख़बर दी है.
चैनल की ख़बर में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इसके पीछे कौन है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि यह <link type="page"><caption> ट्रैफ़िक पुलिस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/11/121105_delhi_police_in_court_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के सहयोग से हो रहा है.
रूस में गाड़ी चालक हाइवे पर चलने के नियमों के प्रति गंभीर नहीं हैं. कुछ लोगों का कहना है कि केवल कम कपड़े वाली लड़कियां ही उनकी गाड़ी की गति धीमी कर सकती हैं.
<link type="page"><caption> एक स्थानीय महिला</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130211_rape_russia_vv.shtml" platform="highweb"/></link> ने 'वन टीवी' से कहा, "हो सकता है कि मुझे सड़क पार करने के लिए अपने कपड़े उतारने पड़ें क्योंकि ड्राइवर आपके लिए गाड़ी रोकते नहीं हैं."
नई बात नहीं

<link type="page"><caption> रूस में</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/12/121221_russian_santa_pic_gallery_ar.shtml" platform="highweb"/></link> सार्वजनिक स्थलों पर बहुत कम कपड़ों में महिलाओं का दिखना कोई नई बात नहीं है.
जून में फ़ैशन डिज़ायनर डोमिनिको डॉल्से और स्तेफ़ानो गबाना को कर चोरी के लिए हुई क़ैद की सज़ा का विरोध करने के लिए तीन लड़कियां डिज़ायनर अंडरवियर में मॉस्को में इटली के दूतावास के बाहर खड़ी हो गईं.
सरकारी आलोचकों का कहना था कि यह फ़ैशन से जुड़ा विरोध प्रदर्शन मीडिया का ध्यान भटकाने के लिए था.
यह प्रदर्शन व्लादिमीर पुतिन के शासन का विरोध करने के लिए जेल भेजे गए बड़े व्यापारी मिखाइल खोदोरकोव्सकी के 50वें जन्मदिन पर किया गया था.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












