अब अमेज़न पर मिलेंगी मशहूर कलाकृतियाँ

ऑनलाइन ख़रीदारी करने के दिग्गज वेबपोर्टल 'अमेज़न' ने अब मशहूर कलाकारों की कलाकृतियाँ भी बेचनी शुरू कर दी है.
अब आप अमेज़न पर एंडी वॉरहोल और सल्वाडोर डैली जैसे कलाकारों की कलाकृतियाँ ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.
अमेज़न आर्ट पर अमरीका के 150 कला संग्रहालयों की 40,000 से ज्यादा कलाकृतियाँ मौजूद हैं.
यहाँ पर बड़े कलाकारों की <link type="page"><caption> मशहूर कृतियाँ</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130326_power_of_art_rd.shtml" platform="highweb"/></link> छूट के ऑफर के साथ सस्ते दाम में मिल रही हैं.
अमेज़न मार्केट प्लेस से जुड़े पीटर फ़ेयर्सी कहते हैं, "अमेज़न समूह अपनी इस नई पहल से ख़ासा उत्साहित है."
वह कहते हैं, "हम ग्राहकों में जोश जगाकर और कला के प्रति उनकी भावनाओं को बढ़ाकर अच्छा महसूस कर रहे हैं.
डिजिटल युग
पीटर कहते हैं, "हम <link type="page"><caption> आर्ट गैलरियों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130201_indiaart_fair_skj.shtml" platform="highweb"/></link> को उनके कलाकारों की विशेषज्ञता और जुनून को अपने करोड़ों ग्राहकों तक पहुंचाने का मौका देते हैं. कला के कद्रदानों की पहुंच भी अमरीकी आर्ट गैलरियों के मूल और विशेष कार्यों तक हो रही है.
इनमें न्यूयॉर्क का पैडल 8, मियामी की होल्डेन लन्ट्ज़, सैनफ्रांसिस्को का मैकलौघलिन और सिएटल का कैथरीन पर्सन कला संग्रहालय शामिल हैं.
लंन्ट्ज़ का कहना है कि अमेज़न आर्ट उनके फ्लोरिडा कला संग्रहालय के मौजूदा ग्राहकों की तादाद को और बढ़ाने में मदद करेगा.
उनका कहना है, " हम बेहतरीन आर्ट गैलरी चलाते हैं लेकिन हमें यह अहसास हुआ कि डिजिटल युग में समसामायिक कला की ख़रीद-फरोख्त करने के नए तरीक़े आ गए हैं."

ब्रुकलिन में लस्टरएनवाईसी की जोड़ी और जोशुआ स्टीन इस बात से सहमत हैं. वह कहती हैं, "हमें लगता है कि अब हमें कला संग्रह करने वाली एक नई पीढ़ी देखने को मिलेगी. यह गैलरी, कलाकारों और ग्राहकों सभी के लिए अच्छी है."
प्रतिष्ठा में कमी
लेकिन सभी इस विचार से सहमत नहीं हैं. फाइनैंशियल टाइम्स और द आर्ट न्यूज़पेपर की कला आलोचक जॉर्जिया एडम्स कहती हैं, "कलाकृतियों को ख़रीदने- बेचने का जो तरीका है उसमें अमेज़न आर्ट से कोई बदलाव नहीं आ पाएगा. न ही यह <link type="page"><caption> कला की पहुँच</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130326_power_of_art_rd.shtml" platform="highweb"/></link> का विस्तार करता है. "
उनका मानना है कि इससे बड़े और छोटे कलाकारों की प्रतिष्ठा कम होगी.
एडम्स कहते हैं, "कला का एक अनूठा नमूना महज़ एक उत्पाद से कहीं ज्यादा होता है."
ग्राहक इस वेबपोर्टल पर विभिन्न श्रेणियों में अपनी मनपसंद वस्तुएं ढूंढ सकते हैं. इनमें चित्र, मिक्स्ड मीडिया और प्रिंट्स और कला शैली जैसी श्रेणियां हैं.
'उत्कृष्ट गुणवत्ता'
अमेज़न का कहना है कि वह अपनी ग्राहकों को उत्कृष्ट तस्वीरें देने के साथ ही हर कलाकृति के बारे में विस्तृत जानकारी भी मुहैया कराता है.
अमेज़न ने 19 साल पहले ऑनलाइन किताब विक्रेता के तौर पर शुरुआत की थी और अब इस पर फर्नीचर, बाथरूम के सामान के साथ ही और भी कई वस्तुएं मिलती हैं.
1999 में अमेज़न ने अंतर्राष्ट्रीय कला नीलामीघर में हिस्सेदारी ख़रीदी थी लेकिन यह संयुक्त उपक्रम लंबे समय तक नहीं चल पाया, अगले साल ही इसे बंद करना पड़ा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












