स्पेन में ट्रेन हादसा, 77 की मौत

स्पेन में एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने की घटना में कम से कम 77 लोग मारे गए हैं और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
अधिकारियों के अनुसार ये हादसा सेंटियागो दे कोम्पोस्तायला शहर के नजदीक हुआ. ये ट्रेन राजधानी मैड्रिड और फेरो शहर के बीच चलती है.
एक चश्मदीद ने बताया कि उन्होंने एक धमाका सुना और ट्रेन के डिब्ब को पटरी से उतरने के बाद कई मीटर तक घिसटते हुए देखा.
स्पेन से मिल रही मीडिया खबरों के अनुसार ट्रेन में लगभग ढाई सौ लोग सफर कर रहे थे और कुछ लोगों के अब भी पटरी से उतरे डिब्बे में फंसे होने की आशंका है.
'भयानक हादसा'
मैड्रिड से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि गुरुवार को सार्वजनिक छुट्टी की पूर्व संध्या पर ये हादसा हुआ जब बहुत से लोग गर्मी के इस मौसम में छुट्टी बिताने के लिए तटीय इलाकों की तरफ जा रहे थे.
स्पेन की समाचार एजेंसी एफे ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा है कि लगभग 50 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
प्रधानमंत्री मारियानो राजोय गुरुवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे. स्थानीय खबरों में कहा गया है कि ये स्पेन में पिछले चार दशक में हुआ सबसे भयानक हादसा है.
इस हादसे में ट्रेन के सभी 13 डिब्बे पटरी से उतर गए जिनमें से चार पूरी तरह पलट गए.
स्थानीय सरकार के नेता अल्बर्तो नुनेज़ फाइजो ने हादसे में मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि की है लेकिन दुर्घटना की वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगा.
हादसे के बाद स्पेन के राष्ट्रीय पुलिस बल के 320 सदस्यों को घटनास्थल पर भेजा गया है. स्थानीय सरकार ने लोगों से रक्त दान की अपील की है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












