कनाडा ट्रेन दुर्घटना: तबाही का मंज़र

कनाडा में शनिवार को हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद चारों तरफ़ तबाही का सामान बिखरा पड़ा है. पुलिस के अनुसार हादसे में मरने वालों की संख्या 50 तक पहुंच सकती है.

canada train disaster
इमेज कैप्शन, कनाडा में शनिवार को हुए भयंकर रेल हादसे में अब तक 20 लोगों को मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है और 30 अन्य लापता हैं. पुलिस का कहना है कि लापता लोगों के भी मारे जाने की आशंका है.
canada train disaster
इमेज कैप्शन, शनिवार को ऑयल टैंकर ट्रेन की पटरी से उतर गई थी और फिर धमाके साथ उसमें आग लग गई थी.
canada train disaster
इमेज कैप्शन, लैक मेगांटिक कस्बे के चर्च के आगे ट्रेन के अवशेष पड़े हैं. इस छोटे से कस्बे में जहां-तहां दुर्घटना के निशान देखे जा सकते हैं.
canada train disaster
इमेज कैप्शन, ट्रेन की पटरी के पास पलटे हुए तेल के टैंकर. जली हुई घास बता रही है कि कितना नुक्सान हुआ होगा.
canada train disaster
इमेज कैप्शन, ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे जांचकर्ता हादसे के कारण जानने और सबूत जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.
canada train disaster
इमेज कैप्शन, एक आपातकालीन कर्मचारी ट्रेन के अवशेषों को उठाने की कोशिश करता हुआ.
canada train disaster
इमेज कैप्शन, ट्रेन में हुए धमाके से कई गाड़ियों को नुक्सान हुआ. एक अग्निशमन कर्मी तबाह कारों के ढेर आगे खड़ा हुआ.
canada train disaster
इमेज कैप्शन, दुर्घटनास्थल पर ट्रेन के एक पहिए पर आराम करते दो अग्निशमन कर्मचारी.
canada train disaster
इमेज कैप्शन, ट्रेन दुर्घटना के बाद ला शॉडीयरे नदी में जमा तेल को फ़ोम की मदद से निकालने की कोशिश करते ऑपफ़्लेक्स सॉल्यूशन्स के स्कॉट स्मिथ. अधिकारियों का कहना है कि हादसे में बहा करीब 1,00,000 लीटर तेल सेंट लॉरेंस नदी में मिलने की आशंका है.