चीन के गांसू प्रांत में भूकंप, 75 की मौत

गांसू

चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसू में आए जोरदार भूकंप के कारण 75 लोगों की मौत हो गई है और 400 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वे के मुताबिक डिंगज़ी शहर के निकट आए इस भूकंप की तीव्रता 5.98 मापी गई है. भूकंप की गहराई केवल 9.8 किलोमीटर थी.

एक स्थानीय रिपोर्टर का कहना है कि भूकंप के कारण कई इमारतें तबाह हुई हैं. राहतकर्मी मौक़े पर पहुँच रहे हैं

डिंगज़ी के स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि भूकंप से कई घर ढह गए हैं.

इससे पहले 2008 में चीन के <link type="page"><caption> सिचुआन प्रांत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/07/130710_sichuan_flooding_ar.shtml" platform="highweb"/></link> में आए भूकंप में करीब 90,000 लोग मारे गए थे और लाखों की संख्या में लोगों के बेघर होना पड़ा.

नुकसान

भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 7.45 बजे मिशियान और ज़ांगसियान काउंटी में आया.
इमेज कैप्शन, भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 7.45 बजे मिशियान और ज़ांगसियान काउंटी में आया.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ का कहना है कि स्थानीय समय के मुताबिक़ सुबह 7.45 बजे मिशियान और ज़ांगशियान काउंटी में भूकंप आया.

ये इलाक़ा गांसू की राजधानी लान्ज़ू से क़रीब 170 किलोमीटर दूर है. सुबह 9.12 मिनट पर 5.6 तीव्रता का एक दूसरा भूकंप भी आया.

गांसू प्रांत के भूकंप विभाग ने स्थानीय प्रशासन के हवाले से कहा कि भूकंप में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं.

भूकंप विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांसू के ज़ागशियांग काउंटी में कम से कम 5,600 घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 380 घर ढह गए हैं. कई इलाकों में बिजली चली गई है और मोबाइल संपर्क बाधित हो गया है.

डिंगज़ी पार्टी की वेबसाइट पर जारी एक बयान के मुताबिक निर्माण, परिवहन और भूकंप विभाग के अधिकारी नुकसान का आकलन करने के लिए मौके पर पहुंच रहे हैं.

बीबीसी के सेलिया हैट्टन ने बीजिंग से बताया कि अग्निशमन और बचाव के लिए प्रशिक्षित कुत्ते पहले ही मौके पर पहुँच चुके हैं.

चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक गांसू सैन्य पुलिस ने प्रभावित इलाकों में 500 जवानों को तैनात कर दिया है, जिनमें 120 राहत और बचाव कार्यों के विशेषज्ञ हैं. इसके साथ ही 500 आपातकालीन तंबू और 2,000 रजाई भी भेजी गईं हैं.

<bold>(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फेसबुक पन्ने</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>