अब चीन में नकली एफ़िल टावर और व्हाइट हाउस भी

चीन में नकली इमारतें

पाइरेटेड डीवीडी, नकली आईफ़ोन से चीन बहुत आगे बढ़ चुका है. नकल की संस्कृति को नए आयाम देते हुए चीन में पूरे के पूरे शहर की नकल तैयार की जा रही है.

हाल ही में बसाए गए चीन के थेम्स टाउन में घुसते ही आप चीन के चिर-परिचित माहौल से अलग दुनिया में आ जाते हो.

चीन में नकली इमारतें
इमेज कैप्शन, चीनी युवा इन कस्बों मे घूमकर यूरोप का मज़ा ले लेते हैं

थेम्स टावर हाउसिंग स्कीम और इससे लगते सॉंगजियांग ज़िले के मुख्य योजनाकार ब्रिटिश आर्किटेक्ट टोनी मैके हैं.

यहां <link type="page"><caption> चीनी जीवन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130701_china_elderly_psa.shtml " platform="highweb"/></link> की <link type="page"><caption> धकापेल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/05/130531_china_rescuer_baby_vr.shtml" platform="highweb"/></link> नहीं है, शोर-शराबा नही है.

चीन में नकली इमारतें
इमेज कैप्शन, बीजिंग में पैरिस के मशहूर एफ़िल टावर की प्रतिकृति

सड़कें साफ़-सुथरी और हवादार हैं और कुछ दूरी पर इंग्लैंड के कॉट्सवर्ल्ड गांवों की तर्ज पर क्लॉक टावर भी नज़र आने लगता है.

और तो और इसमें मध्यकाल का एक मीटिंग हॉल और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल की मूर्ति तक है.

लेकिन मैके इस सबसे ख़ुश नहीं हैं. वो ख़ासकर निर्माण में उचित सामग्री इस्तेमाल न किए जाने और मूल योजना से भटकने से नाराज हैं. वह कहते हैं, “यह ठीक नहीं लगता, यह नकली लगता है.”

इटली के वैनिस की झलक भी चीन के नकली शहरों में मिलती है
इमेज कैप्शन, इटली के वैनिस की झलक भी चीन के नकली शहरों में मिलती है

वह कहते हैं कि जिस वास्तुकार ने यह बनाया है उसने इसमें <link type="page"><caption> कई पद्धतियों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/06/130618_china_supercomputer_ia.shtml" platform="highweb"/></link> का घालमेल कर दिया है. कहीं अनुपात गलत है, कहीं ऐसे पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है जो असली अंग्रेजी चर्च में कहीं इस्तेमाल नहीं होते.

मैके को यह किसी फ़िल्मी सेट की तरह लगता है.

चीन में नकली इमारतें
इमेज कैप्शन, बीजिंग के बाहर फ्रांस के बोरोके शातेऊ दि मेसन्स लाफ़ीते की नकल

वैसे थेम्स टाउन में कई युवा जोड़े तस्वीरें खिंचवाने आते हैं. इनमें ज़्यादातर को यूरोपीय जीवन पसंद है.

अपनी साथी के साथ एक फव्वारे के आगे फोटो खिंचवा रहे एक युवक फ़ान करते हैं, “मैं सचमुच चाहता हूं कि किसी दिन असली थेम्स नदी को देख पाऊं. इसके किनारों पर बैठूं, कॉफ़ी पीऊं और ब्रितानी सूर्यास्त का मज़ा लूं.”

चीन में नकली इमारतें
इमेज कैप्शन, चीन में सरकारी इमारतों के लिए व्हाइट हाउस और अमरीकी कांग्रेस की इमारतों की खूब नकल हो रही है

अपनी छुट्टी के दिन थेम्स टाउन पहुंचीं झांग के अनुसार बाकी चीनी शहर बहुत भीड़ भरे हैं इसलिए वह यहां आई हैं.

वह कहती हैं, “सामान्यतः अगर आप विदेशी इमारतों को देखना चाहते हैं तो आपको विदेश जाना होगा. लेकिन यहां इन्हें देखकर आप पैसे बचा सकते हैं.”

चीन में नकली इमारतें
इमेज कैप्शन, चीन के सुझाउ शहर में लंदन का टावर ब्रिज भी बनाया गया है

थेम्स टाउन चीन के “एक शहर, नौ कस्बे” वाली योजना के तहत बसाया गया है. योजना के तहत शहर के इर्द-गिर्द अलग-अलग <link type="page"><caption> अंतरराष्ट्रीय</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/06/130625_china_space_lecture_rd.shtml" platform="highweb"/></link> तर्ज के कस्बे शहर के इर्द-गिर्द बसाए जाएंगे.

चीन में एफ़िल टावर, मॉक टावर ब्रिज और तो और इंग्लैंड में स्थित प्रागैतिहासिक स्टोनहेंगे का प्रतिरूप भी बनाया गया है.

चीन में नकली इमारतें
इमेज कैप्शन, इंग्लैड में स्थित प्रागैतिहासिक काल के स्टोनहेंज का प्रतिरूप भी चीन में बना लिया गया है

यूनेस्को के विश्व विरासत स्थलों में शामिल ऑस्ट्रेलिया के हॉलस्टेट के अल्पाइन गांव का प्रतिरूप पिछले साल गुआंगडोंग प्रांत में बनाया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>