नेपाल के चुनाव आयोग को भी चीन की मदद

चीन नेपाल के चुनाव आयोग को करीब 15 करोड़ नेपाली रुपए की तकनीकी मदद देगा.चीन ने चुनाव आयोग को मदद समेत नेपाल के साथ आर्थिक और तकनीकी सहयोग के तीन समझौते किए हैं.
नेपाल में बीबीसी संवाददाता महेश आचार्य ने बताया कि चीन ने नेपाल को हर साल 3 अरब 15 करोड़ नेपाली रुपए के आर्थिक और तकनीकी सहयोग का समझौता किया है.
इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में सहयोग के लिए विनिमय-पत्रों का आदान-प्रदान हुआ.
<link type="page"><caption> (कितना बढ़ गया है नेपाल में चीनी दखल)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/04/130426_china_nepal_india_rj.shtml" platform="highweb"/></link>
तीन समझौते
दूसरे समझौते के तहत चीन, नेपाल की राष्ट्रीय सशस्त्र प्रहरी बल के लिए प्रशिक्षण संस्थान खोलने के लिए भी सहयोग दे रहा है.
इसके लिए दोनो देशों के बीच विनिमय पत्रों का आदान-प्रदान हुआ. इस प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना काठमांडू में की जाएगी.
इसके लिए चीन 3 अरब 60 लाख नेपाली रुपए देगा.

तीसरा समझौता नेपाल में निर्वाचन आयोग द्वारा संविधान सभा के 19 नवंबर 2013 को होने वाले दूसरे चुनावों से जुड़ा है.
चुनाव सामग्री के लिए चीन लगभग 15 करोड़ 41 लाख नेपाली रुपए का सहयोग देगा.
क्या हैं मायने
नेपाल में बीबीसी संवाददाता फणीन्द्र ने बताया कि चीन नेपाल के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहता है. उसकी कई सुरक्षा चिंताएं भी हैं.तिब्बती शरणार्थी नेपाल के उत्तरी क्षेत्र से बाकी देशों में जा रहे हैं.
बार्डर सुरक्षा को मजबूत करने के मकसद से चीन प्रशिक्षण संस्थान बनाने के लिए चीन मदद कर रहा है. 2006 के परिवर्तन के बाद से चीन के कई उच्च अधिकारी नेपाल आ चुके हैं. चुनाव और राजनीति प्रक्रिया में चीन की काफी दिलचस्पी है.
वह विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल को मदद करने का इच्छुक है. नेपाल बदलाव के दौर से गुज़र रहा है. इसके लिए भारत और चीन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरुरत है.
(<link type="page"><caption> बीबीसी हिन्दी</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर <link type="page"><caption> फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> भी कर सकते हैं.)












