शराब पी कर सात साल के बच्चे से चलवाई कार

पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति ने शराब पी रखी थी.
इमेज कैप्शन, पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति ने शराब पी रखी थी.

एक ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति पर शराब पी कर सात वर्षीय बच्चे से कार चलवाकर घर जाने का आरोप लगाया गया है.

शुक्रवार को पुलिस ने इस व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार किया जब यह व्यक्ति क्वींसलैंड के गोल्ड कोस्ट से अपनी कार की बत्तियाँ बुझाकर गुजर रहा था.

पुलिस ने कहा कि उसने <link type="page"><caption> बच्चे</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2012/12/121221_international_others_snake_in_house_aa.shtml" platform="highweb"/></link> को चालक की सीट पर और उस व्यक्ति को सहयात्री की सीट पर देखा.

क्वींसलैंड पुलिस के अनसार 41 वर्षीय इस व्यक्ति को मोटर गाड़ी के खतरनाक प्रयोग और <link type="page"><caption> शराब पी कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/07/120713_prakash_mehra_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> गाड़ी चलवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार यह बच्चा उस व्यक्ति का बेटा है. ख़बरों के अनुसार बच्चा अपने रिश्तेदारों की देखरेख में है.

चिंतित अधिकारी

क्वींसलैंड के यातायात मंत्री स्कॉट इमर्सन ने ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरशन से बात करते हुए कहा, “मैंने अपने सिर को झटका दिया क्योंकि मैं इस पागलपन से स्तब्ध था. मैं रोज ही बात करता रहता था कि सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती कैसे जा रही हैं”

क्वींसलैंड के रॉयल ऑटोमोबाइल क्लब के वरिष्ठ सड़क सुरक्षा अधिकारी जोएल टकर एजेंसे-फ्रांस (एफपी) प्रेस एजेंसी को बताया कि “असली चिंता यह है कि एक बच्चे से ऐसा से काम कराया गया.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक कीजिए</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. ताज़ा अपडेट्स के लिए आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर जुड़ सकते हैं)