वेश्या ख़ूबसूरत नहीं लगी तो पुलिस को शिकायत की

इंग्लैंड में एक आदमी ने पुलिस से ये शिकायत की है कि वह जिस <link type="page"><caption> वेश्या</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/06/130605_brazil_prostitution_advert_sy.shtml" platform="highweb"/></link> से मिला वह उतनी सुंदर नहीं थी जितना उसने बताया था.
वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस को एक व्यक्ति ने फ़ोन करके “<link type="page"><caption> वेश्या</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130412_britain_sex_workers_va.shtml" platform="highweb"/></link> के ख़िलाफ़ वस्तु विक्रय अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज करवाना चाहा.”
पुलिस ने उस व्यक्ति को एक पत्र भेजकर चेतावनी दी है कि वह आइंदा पुलिस का समय बर्बाद न करे.
सॉलिहल पुलिस स्टेशन में स्थानीय समय के अनुसार मंगलवार शाम साढ़े सात बजे यह फ़ोन आया था.
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता का दावा था कि वह उस महिला से एक होटल की कार पार्किंग में मिला था.
अविश्वसनीय
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “फ़ोन करने वाले व्यक्ति का कहना था कि महिला ने खुद को असलियत के मुक़ाबले काफ़ी ख़ूबसूरत बताया और वह व्यक्ति उसके ख़िलाफ़ वस्तु विक्रय अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज करवाना चाहता था.”
“उसने जब यह बात उस महिला को कही तो कथित रूप से उसने आदमी की कार की चाबियां निकाल लीं, भाग गई और फिर चाबियां आदमी की ओर फेंककर उसे पुलिस से शिकायत करने को कहा.”

पुलिस के अनुसार उस व्यक्ति ने कहा, “मैंने महिला के साथ मुलाकात का इंतज़ाम किया था लेकिन इसके पहले ही उससे ईमानदारी से अपने बारे में बताने को कह दिया था और बता दिया था कि ऐसा न हुआ तो मैं उसकी सेवाएं नहीं लूंगा.”
“लेकिन उसने अपना वर्णन पूरी तरह से ग़लत ढंग से किया. इसके बाद वह गुस्सा भी हो गई. साफ़ है कि वह यह सोच रही थी कि मैंने उसका घर चलाने का ठेका लिया है.”
पुलिस स्टेशन से सार्जेंट जेरोम मोरान ने वापस उस व्यक्ति को फ़ोन किया.
उन्होंने कहा, “यह अविश्वसनीय था. उसे सचमुच यह यकीन था कि उसने कुछ भी ग़लत नहीं किया और पुलिस को उस महिला के खिलाफ़ कार्रवाई करनी चाहिए.”
सार्जेंट जेरोम ने कहा, “मैंने उसे बताया कि उस महिला ने कोई अपराध नहीं किया है और <link type="page"><caption> सेक्स के लिए आग्रह</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/05/130521_prostitution_films_ks.shtml" platform="highweb"/></link> करके दरअसल उसने ही गैरकानूनी काम किया है.”
हालांकि उस व्यक्ति ने अपने बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और उसकी हरकतों के बारे में चेतावनी देते हुए उसे एक पत्र भेजा.
इंग्लैंड का वस्तु विक्रिय अधिनियम, 1979 उपभोक्ताओं को यह कानूनी अधिकार देता है कि उन्हें बेची गई वस्तु की गुणवत्ता संतोषजनक हो, ज़रूरत के मुताबिक हो और विक्रेता द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से सही हो.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












