एवरेस्ट से वीडियो कॉल की जांच

नेपाल के पर्यटन मंत्रालय ने एक एवरेस्ट अभियान दल के प्रमुख से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी से बिना अनुमति के वीडियो कॉल करने का कारण पूछा है.
19 मई को ब्रितानी पर्वतारोही डेनियल ह्यूजेज़ ने अपने स्मार्टफ़ोन के ज़रिए वीडियो कॉल कर बीबीसी टेलीविज़न से बात की थी.
नेपाल के पर्यटन मंत्रालय के पर्वतारोहण विभाग के अधिकारी दीपेंद्र पौडेल ने बीबीसी को बताया कि उस अभियान के प्रमुख डेविड हेमिल्टन को सोमवार को कार्यालय में तलब किया गया था.
मंत्रालय ने हेमिल्टन से बिना अनुमति के वीडियो कॉल करने के बारे में पूछताछ की.
जांच कर रही समिति ने कहा है कि वीडियो कॉल करने वाले डेनियल ह्यूजेज़ पहले ही नेपाल छोड़ चुके हैं इसलिए अभियान के प्रमुख डेविड हेमिल्टन से नियम तोड़ने के बारे में आगे भी पूछताछ की जाएगी.
अधिकारियों के अनुसार नेपाल के पर्यटन कानून का उल्लंघन करने वाले पर्वतारोहियों पर दस साल तक पर्वतारोहण या पांच साल तक नेपाल में प्रवेश पर पाबंदी लग सकती है.
(बीबीसी हिन्दी की एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












