छुट्टियां मनाने के अलग-अलग अंदाज़

भयंकर ट्रेफ़िक जाम में, बीच पर और दफ़्तर- दुनिया भर में कैसे मनाते हैं लोग बैंक हॉलीडे?
सोल, लॉस एंजिलास, रोम, कोलकाता और मॉस्को से बीबीसी संवाददाता बता रहे हैं छुट्टियां मनाने का अंदाज़.
दक्षिण कोरिया, बीबीसी संवाददाता लूसी विलियम्सन
दक्षिण कोरिया दुनिया के उन कुछ चुनिंदा देशों में शामिल है जहां काम के घंटे काफी लंबे होते हैं.
रात के 9 बजे तक रुकना तो आम बात है. कोई भी कर्मचारी बॉस के पहले ऑफिस नहीं छोड़ता.
जब छुट्टियां मिलती हैं तो सब के सब बाहर निकल पड़ते हैं. इसका अंजाम कई बार भयानक ट्रैफिक जाम के रूप में सामने आता है.

देश की एक चौथाई आबादी राजधानी सोल में ही रहती है. और गर्मियों की छुट्टियों में कई बार इतना जाम लगता है कि ये अखबार के पहले पन्ने की सुर्खी ही बन जाता है.
दक्षिण कोरिया कार बनाने वाला देश है—हुंडई और किया यहीं के ब्रैंड हैं. लोग अमीर भी हैं. लगभग हर परिवार के पास कम से कम एक कार तो है ही.
लोगों को जब इकट्ठी छुट्टियां बितानी होती है तो वो या तो देश के उत्तर मे पहाड़ों की ओर भागते हैं या फिर समुद्र की ओर. कोई लोगों के लिए तो ये छु्ट्टियां सालाना छुट्टी का विकल्प होती हैं.
लोग इकट्ठी छुट्टियों का एक तिहाई हिस्सा तो एक्सप्रेस वे पर ट्रैफ़िक जाम में ही बैठते हुए बिता देते हैं.
अमरीका, बीबीसी संवाददाता पीटर बोउज़
एक आम अमरीकी को सालाना लगभग तीन सप्ताह की छुट्टियां मिल पाती हैं.
जब भी सार्वजनिक छुट्टियां आती हैं, अमरीकी परिवार के साथ बाहर निकल जाते हैं. बर्गर, हॉट डॉग का लुत्फ उठाते हैं.

कैलिफोर्निया में तो लोग समुद्र के किनारे या फिर पहाडों की ओर निकल जाते हैं ताकि वो डूबते हुए दिन का दीदार कर सकें.
मई का आखिरी सोमवार अमरीकियों के लिए गर्मी की छुट्टियां लेकर आता है. अलमस्त दिन, गर्म मौसम, पूल पार्टियां और सिनेमा देखकर अमरीकी अपनी छुट्टी मनाते हैं.
एक बात और है अमरीका की सेवा करते हुए जो लोग शहीद हुए हैं, लोग उन्हें छुट्टी के दिन याद करना नहीं भूलते. उनकी कब्रगाहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और लोग उसमें बड़ी तादाद में शामिल भी होते हैं.
इटली, बीबीसी संवाददाता एलन जॉन्स्टन
बस एक छुट्टी मिल जाए फिर इटलीवासियों को क्या चाहिए? यहां तो अनंत संभावनाएं हैं. लजीज खाना, वाइन और तफरीह के लिए देहात के इलाके.
वैसे इस पतले देश में बहुत से लोग समुद्र के किनारे भी रहते हैं. इटली वासियों की छुट्टियों के बारे में खास बात ये है कि ये सोमवार की मोहताज नहीं हैं.
फर्ज की कीजिए अगर आपको गुरुवार को एक छु्ट्टी मिल गई तो आप शुक्रवार को भी छुट्टी मार सकते हैं और फिर एक लंबे वीकेंड पर निकल सकते हैं.
बसंत के मौसम में तो रोम के चारो ओर फैली पुरानी दीवारों के बाहर जाने का प्रचलन है. ये मौसम पहाडों की शीतलता का जश्न मनाने का है. लोग जंगल में अंगारों में मांस भूनते है.
हां, अगर छुट्टी नवंबर की है तो इस दौरान इटलीवासी अपने पूर्वजों को याद करते हैं. उनकी कब्रों पर जाते हैं. प्रार्थना करते हैं और फूल चढ़ाते हैं.
भारत, बीबीसी संवाददाता राहुल टंडन

जैसे जैसे भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है--लोग खासकर आईटी सेक्टर में काम करने वाले युवा-- इकट्ठी छुट्टियां लेना पसंद करते हैं. भारत के लोग छुट्टियों में शॉपिंग करते हैं.
नये नवेले शॉपिंग मॉल छुट्टियों में पूरी तरह भर जाते हैं, रेस्त्रां और सिनेमाहॉल में भी लोग अपनी गाढ़ी कमाई खर्च करते हैं.
छुट्टी के समय मंदिरों में भी ज्यादा भीड़ होती है. हालांकि ज्यादातर लोगों के लिए इकट्ठी छुट्टियों का मतलब कुछ खास नहीं होता क्योंकि वो लोग पैसा खर्च नहीं कर सकते और अगर उन्हें जीना है तो काम करना पड़ेगा.
रूस, बीबीसी संवाददाता, स्टीव रोज़नबर्ग
मई के बाद रुस में छुट्टियों का मौसम शुरु होता है. बर्फ पिघल चुकी होती है और मौसम गर्म होने लगता है. रूसी लोग छुट्टियों के दिन ताजी हवा का आनंद लेना पसंद करते हैं.
ताजी हवा की खोज में ये लोग या तो गांव देहात की ओर निकल जाते हैं अगर वहां उनकी कोई कुटिया है तो ठीक, नहीं तो ये लोग अपने घर के आसपास की जमीन पर जो पेड़ पौधे उगते हैं उन्हीं का आनंद ले लेते हैं.
भुने हुए मांस के साथ बीयर और वोदका का भी रूसी लोग छुट्टियों में जमकर आनंद उठाते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












