पाकिस्तानी विमान से दो संदिग्ध की गिरफ़्तारी

पीआईए का विमान

ब्रिटेन के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि एयरफ़ोर्स के लड़ाकू जेट विमानों की निगरानी में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक विमान को लंदन के निकट स्टैनस्टेड हवाई अड्डे पर उतारा गया है.

विमान के उतरने के बाद स्टैनस्टेड एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों ने पीआईए के विमान से दो संदिग्ध लोगों को गिरफ़्तार किया है. इन पर विमान को ख़तरा पहुँचाने का आरोप है.

पुलिस का कहना है कि इन लोगों को विमान से उतार लिया गया है.

ये विमान लाहौर से मैनचेस्टर जा रहा था. लेकिन मैनचेस्टर में लैंड करने से पहले ही इस विमान को लंदन के निकट स्टैनस्टेड हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया.

आपात संकेत

पीआईए का ये विमान पीके709 लाहौर हवाई अड्डे से स्थानीय समय के मुताबिक़ सुबह 9.15 बजे उड़ा था और इसे ब्रिटेन के समय के मुताबिक़ दो बजे दोपहर में इसे मैनचेस्टर में उतरना था.

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वो ये बताने की स्थिति में नहीं है कि घटना कितनी गंभीर थी. अब ये मामला एसेक्स पुलिस और गृह मंत्रालय के पास है.

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि जेट विमानों को इसलिए भेजा गया था क्योंकि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के उस विमान से आपात सिग्नल भेजे गए थे.

पीआईए ने बताया है कि विमान में 308 यात्री सवार थे. यात्रियों के अलावा चालक दल के 14 सदस्य भी विमान पर थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए क्लिक करें. आप हमारे क्लिक करें <link type="page"><caption> फेसबुक पेज </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी आकर अपनी राय रख सकते हैं और क्लिक करें<link type="page"><caption> ट्विटर पर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>हमें फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>